मुंबईः कमल चंद्र के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हमारे बारह’ अपने विचारोत्तेजक कथानक और संवेदनशील मुद्दे को लेकर चर्चाओं में है। फिल्म 7 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले इसके टीजर को लेकर फिल्म से जुड़े कलाकारों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
हमारे बारह के मुख्य कलाकार अन्नू कपूर ने एक वीडियो संदेश में ने कहा है कि सोशल मीडिया और फोन कॉल पर उनके कलाकारों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस, गृहमंत्री अमित शाह और गृह मंत्रालय से उचित सुरक्षा मुहैया कराने का निवेदन किया है। साथ ही फिल्म के कलाकारों को धमकियों से न डरने की सलाह दी है।
View this post on Instagram
‘हमारे बारह’ उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में देश की बढ़ती जनसंख्या जैसे ज्वलंत मुद्दे को डील करती है। स्त्री की समानता और उसके अधिकारों की बात कहती है। पिछले दिनों फिल्म का प्रीमियर कान फिल्म समारोह 2024 में किया गया जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन के साथ-साथ अच्छे रिव्यू मिले। अन्नू कपूर ने धमकी देने वालों लोगों से महज फिल्म का टीजर देखकर राय न बनाने का निवेदन किया है।
वीडियो संदेश में अन्नू कपूर कहते हैं, मैं निवेदन करना चाहता हूं कि हमारी फिल्म सामाजिक मुद्दों को डील करती हैं। यह गंभीर समस्या को उठाती है। स्त्री के सम्मान को लेकर यह फिल्म है। यह महिला सशक्तिकरण की बात करती है। उसको उसका अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए, इस बारे में बात करती है।
‘कहने की आजादी है, लेकिन गाली देने की नहीं’
अन्नू कपूर आगे कहते हैं, पहले फिल्म देखिए उसके बाद राय बनाइएगा। यह नहीं कि बीच से खोलकर किताब पढ़ ली और सोशल मीडिया पर फैसला सुना दिया। आपको कहने की आजादी है। लेकिन गाली देने की नहीं। जान से मारने की धमकी मत दीजिए। क्योंकि हम इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। अभिनेता ने कहा कि यह पुराना वाला भारत नहीं है, बहुत कुछ बदल चुका है। अगर आप कुछ करते हैं तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे।
अन्नू कपूर ने फिल्म के कलाकारों से कहा कि उन्हें घबराने, डरने की जरूरत नहीं है। बकौल अन्नू कपूर- हमें, हमारे कलाकारों को, हमारे निर्देशक को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर। फोन पर भी। मेरे यूनिट के लोगों से कहना चाहता हूं कि घबराने की बात नहीं है। इससे पहले भी जान से मारने की धमकियां, चेतावियां दिए जाते रहे हैं।
महाराष्ट्र पुलिस और गृहमंत्री से मदद की गुहार
अन्नू कपूर ने फिल्म के कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशक की जान की सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र पुलिस, गृहमंत्री अमित शाह से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस, गृहमंत्री और गृह मंत्रालय से निवेदन करते हुए कहा कि हमें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हमारे बारह की पूरी टीम, निर्देशक और जिन कलाकारों को जान से मारने की धमकियां फोन के जरिए मिल रही हैं, सर तन से जुदा करने की बात कही जा रही है, उनको सुरक्षा देना आपका कर्तव्य है। हमने देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन किया है। अब आपकी जिम्मेदारी है।
मेकर्स ने दर्ज कराई है शिकायत
अन्नू कपूर ने कहा कि हमने ये फिल्म स्त्री के सम्मान, उसके अधिकारों, जनसंख्या की समस्या को लेकर बनाई है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, समुदाय,नस्ल पर आक्षेप लगाना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की अभिनेत्रियों को सोशल मीडिया के जरिए अज्ञात लोगों से डरावने मैसेज, बलात्कार और हत्या की धमकियां भी मिल रही हैं। इन धमकियों को देखते हुए फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
फिल्म के पोस्टर, नाम पर विवाद
अगस्त 2022 में जब इस फिल्म की घोषणा की गई और एक पोस्टर रिलीज किया गया तो इस पर विवाद हो गया। पोस्टर में अन्नू कपूर और उनके बड़े परिवार को दर्शाया गया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। ट्विटर पर एक समूह ने हमारे बारह के पोस्टर को ‘बेशर्म इस्लामोफोबिया’ और मुसलमानों को ‘जनसंख्या विस्फोट का कारण’ के रूप में चित्रित करने की आलोचना की थी। फिल्म के निर्देशक कमल चंद्रा ने कहा था कि अन्नू कपूर वाला पोस्टर ‘बिल्कुल भी आपत्तिजनक नहीं’ है। इसे ‘सही संदर्भ में’ देखने की जरूरत है।
हम किसी एक विशेष समुदाय को लक्षित नहीं कर रहेः निर्देशक
ई-टाइम्स से तब बात करते हुए कमल चंद्र ने कहा था, ”हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हम अपनी फिल्म के माध्यम से किसी एक विशेष समुदाय को लक्षित नहीं कर रहे हैं। मुझे पूरा यकीन है कि जब लोग इस फिल्म को देखने जाएंगे, तो वे हमारे समय के सबसे प्रासंगिक मुद्दों में से एक को हमारी फिल्म में देखकर खुश होंगे। यह जनसंख्या वृद्धि पर आधारित है और हम इसे बिना किसी पूर्वाग्रह और कोई विशेष समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बना रहे हैं।” बता दें कि फिल्म का नाम पहले हम दो हमारे बारह था। लेकिनसेंसर बोर्ड के आदेश के बाद इसका नाम ‘हमारे बारह’ कर दिया गया। फिल्म में अन्नू कपूर के अलावा परितोष त्रिपाठी, मनोज जोशी, अश्विनी कलसेकर, पार्थ समथान, हरीश छाबरा, राहुल बग्गा जैसे कलाकार हैं।