‘मुझे माफ कर दें', शिकायत दर्ज होने के बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी; शेयर किया VIDEO

रणवीर इलाहाबादिया के साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन समय रैना पर शिकायत दर्ज की गई थी। अब रणवीर ने इस मामले में माफी मांगी है।

Ranveer allahbadia

Ranveer allahbadia Photograph: (Agency)

मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट लैटेंट पर किए गए अश्लील मजाक के लिए माफी मांगी है। सोमवार को यूट्यूबर ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि जिस मजाक की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, वो उनका एक गलत फैसला था। बता दें कि यह माफी मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शो में कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने की शिकायत दर्ज होने के बाद आई है। रणवीर इलाहाबादिया के साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन समय रैना पर भी इस मामले के तहत शिकायत दर्ज की गई थी।

रणवीर इलाहाबादिया ने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा, 'मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट पर कहा। आई एम सॉरी।' इसके साथ ही वीडियो में वह कहते दिखाई दे रहे हैं, 'मैंने जो कमेंट किया वो सही भी नहीं था और मजाकिया भी नहीं था। कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। मैं सिर्फ सॉरी कहने आया हूं। आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म को ऐसे इस्तेमाल करना चाहता हूं। नहीं मैं ऐसे नहीं इस्तेमाल करूंगा। मैं यहां कोई सफाई देने नहीं आया हूं। मैं बस माफी मांगने आया हूं। मुझे पर्सनली फैसला लेने में भूल हुई और ये सही नहीं था।'

रणवीर ने दी सफाई 

रणवीर ने आगे कहा, 'मेरे पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं। मैं ऐसा इंसान नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में ले। परिवार तो सबसे लास्ट में है, जिसका मैं अनादर करूंगा। इस प्लेटफॉर्म का अच्छे से इस्तेमाल करने की जरूरत है। इस पूरे वाकये से मैंने यही सीखा है। मैंने मेकर्स से असंवेदनशील चीजें वीडियो में से हटाने के लिए कहा है। मैं माफी मांगता हूं। आशा करता हूं कि आप मुझे एक इंसान के तौर पर माफ कर देंगे।'

समय रैना का चैट वायरल 

हालांकि लोगों ने रणवीर को माफी देने से साफ इनकार किया। वहीं, समय रैना की एक चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसमें उनके दो वॉइस नोट सुनाई दे रहे हैं, जिसमें वह कॉमेडी पर ज्ञान दे रहे हैं। पहले वॉइस नोट में वह कहते हैं, 'कॉमेडी का मतलब मॉरल साइंस का लेक्चर देना नहीं है। कॉमेडी की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है। कॉमेडी सिर्फ कॉमेडी है। कॉमेडी आपको सच्चाई से दूर लेकर जाती है और आपको खुशी देती है। अब लाइफ में लोगों की बहुत दिक्कते हैं। लोग लाइफ से स्विच करके कॉमेडी देखते हैं। अब उस कॉमेडी के अंदर भी उनको मॉरल साइंस का लेक्चर देने जाएंगे तो वह एकदम ही कॉमेडी नहीं रहेगी। वो एंटरटेनिंग नहीं रहा। तो ये दो चीजें हैं मेरे भाई।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article