मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट लैटेंट पर किए गए अश्लील मजाक के लिए माफी मांगी है। सोमवार को यूट्यूबर ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि जिस मजाक की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, वो उनका एक गलत फैसला था। बता दें कि यह माफी मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शो में कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने की शिकायत दर्ज होने के बाद आई है। रणवीर इलाहाबादिया के साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन समय रैना पर भी इस मामले के तहत शिकायत दर्ज की गई थी।

रणवीर इलाहाबादिया नेएक्सहैंडलपरवीडियोशेयरकरलिखा, 'मुझेवोनहींकहनाचाहिएथाजोमैंनेइंडियाजगॉटलेटेंटपरकहा।आईएमसॉरी।' इसकेसाथहीवीडियोमेंवहकहतेदिखाईदेरहेहैं, 'मैंनेजोकमेंटकियावोसहीभीनहींथाऔरमजाकियाभीनहींथा।कॉमेडीमेरीखासियतनहींहै।मैंसिर्फसॉरीकहनेआयाहूं।आपमेंसेकईलोगोंनेपूछाकिक्यामैंअपनेप्लेटफॉर्मकोऐसेइस्तेमालकरनाचाहताहूं।नहींमैंऐसेनहींइस्तेमालकरूंगा।मैंयहांकोईसफाईदेनेनहींआयाहूं।मैंबसमाफीमांगनेआयाहूं।मुझेपर्सनलीफैसलालेनेमेंभूलहुईऔरयेसहीनहींथा।'

रणवीर ने दी सफाई 

रणवीरनेआगेकहा, 'मेरेपॉडकास्टकोसभीउम्रकेलोगदेखतेहैं।मैंऐसाइंसाननहींबननाचाहताजोइसजिम्मेदारीकोहल्केमेंले।परिवारतोसबसेलास्टमेंहै, जिसकामैंअनादरकरूंगा।इसप्लेटफॉर्मकाअच्छेसेइस्तेमालकरनेकीजरूरतहै।इसपूरेवाकयेसेमैंनेयहीसीखाहै।मैंनेमेकर्ससेअसंवेदनशीलचीजेंवीडियोमेंसेहटानेकेलिएकहाहै।मैंमाफीमांगताहूं।आशाकरताहूंकिआपमुझेएकइंसानकेतौरपरमाफकरदेंगे।'

समयरैना का चैट वायरल 

हालांकिलोगोंनेरणवीरकोमाफीदेनेसेसाफइनकारकिया।वहीं, समयरैनाकीएकचैटकास्क्रीनशॉटवायरलहोरहाहै।इसमेंउनकेदोवॉइसनोटसुनाईदेरहेहैं, जिसमेंवहकॉमेडीपरज्ञानदेरहेहैं।पहलेवॉइसनोटमेंवहकहतेहैं, 'कॉमेडीकामतलबमॉरलसाइंसकालेक्चरदेनानहींहै।कॉमेडीकीकोईजिम्मेदारीनहींहोतीहै।कॉमेडीसिर्फकॉमेडीहै।कॉमेडीआपकोसच्चाईसेदूरलेकरजातीहैऔरआपकोखुशीदेतीहै।अबलाइफमेंलोगोंकीबहुतदिक्कतेहैं।लोगलाइफसेस्विचकरकेकॉमेडीदेखतेहैं।अबउसकॉमेडीकेअंदरभीउनकोमॉरलसाइंसकालेक्चरदेनेजाएंगेतोवहएकदमहीकॉमेडीनहींरहेगी।वोएंटरटेनिंगनहींरहा।तोयेदोचीजेंहैंमेरेभाई।'