महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बिग बॉस फेम अभिनेता से राजनेता बने एजाज खान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे एजाज खान को महज 155 वोट मिले, जो कि उनके राजनीतिक करियर के लिए एक बड़ा धक्का है। दिलचस्प बात यह है कि एजाज खान को न केवल जनता ने नकारा, बल्कि “NOTA” (None of the Above) विकल्प ने भी उन्हें पीछे छोड़ते हुए 1,298 वोट हासिल किए।
चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से चुनावी मैदान में थे एजाज खान
एजाज खान चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से चुनावी मैदान में उतरे थे। सोशल मीडिया पर एजाज काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर जहां 56 लाख फॉलोवर्स हैं तो वहीं फेसबुक पर 41 लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं। एक्स (ट्विटर) पर भी उनके 4 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उनका यह राजनीतिक डेब्यू काफी फीका साबित हुआ है, ठीक वैसे ही जैसे उनका लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन था, जब उन्होंने मुंबई उत्तर मध्य सीट से चुनाव लड़ा था। वहां भी उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा था।
वर्सोवा सीट पर किसने दर्ज की जीत, दिलचस्प रहा मुकाबला
वर्सोवा सीट पर मुख्य लड़ाई शिवसेना (यूबीटी) के हारून खान और बीजेपी की भारती लावेकर के बीच था। इस दिलचस्प मुकाबले में हारून खान ने 1,600 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। हारून खान को 65396 वोट मिले हैं जबकि भाजपा की भारती लावेकर 63796 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजू श्रीपद पेडनेकर 6752 वोट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
एजाज की यह हार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। कुछ मजेदार पोस्ट्स में यह लिखा गया कि एजाज, जिनके पास 5.6 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं, उन्हें सिर्फ 155 वोट मिले। इस शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर एजाज खान का सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि एजाज को उनके परिवार के सदस्यों तक ने वोट नहीं दिया है।
#socialmedia की जिंदगी कितनी नकली है.. आज इसका उदाहरण ये महान आत्मा बन गया है..#BiggBoss से चर्चित हुए @AjazkhanActor के इंस्टाग्राम पर 56 लाख और फेसबुक पर 41 लाख फॉलोअर हैं..
उसे #MaharashtraElectionResults में #versova सीट से महज 155 वोट मिले हैं..#ajazkhan #Maharashtra pic.twitter.com/txi9is3xH9
— Kuldeep Panwar (@Sports_Kuldeep) November 23, 2024
गौरतलब है कि वर्सोवा सीट पहले से ही कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है। इस सीट पर कुल 16 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। ‘दीया और बाती हम’ और ‘करम अपना अपना’ जैसे शो और कई फिल्मों में काम कर चुके एजाज खान ने इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन वह जनता के दिल में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे।
हार के बाद एजाज खान ने कहा- यह सब ईवीएम का खेल है
एजाज खान ने अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा और कहा कि यह ईवीएम का खेल है। हार के बाद, एजाज खान ने एक पोस्ट में लिखा “जय हो 3400 करोड़ की… जनता पैसों के सामने हार गई।” उन्होंने
एजाज ने एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा- ईवीएम का खेल है सब..जो सालों से लड़ रहा है और राजनीति में है, बड़ी पार्टी, बड़ा नाम वो उम्मीदवार हार रहे हैं। या फिर बहुत कम वोट पाए हैं। मैं तो सोशल वर्कर हूं जो लोगों की आवाज बनने की कोशिश करता हूं। और कोशिश करता रहूंगा। पर मुझे अफसोस उन लोगों को लिए है जिनके पास पार्टी का नाम था। खुदका ट्रैक रिकॉर्ड था। जिन्होंने 15 दिनों में करोड़ों खर्च कर दिया। वो बहुत बुरा हार गए। सब ईवीएम का खेल है।