विवादों के बाद उल्लू ऐप ने अपने शो ‘हाउस अरेस्ट’ को प्लेटफॉर्म से हटाया, एजाज खान और CEO को NCW का समन, FIR भी दर्ज

अश्लील कंटेंट को लेकर इस शो के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एजाज खान और शो को निर्माताओं को तलब किया है। वहीं मामले में वकील विनीत जिंदल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एक एफआईआर भी दर्ज की है।

Ajaz Khan, Ajaz khan 18 plus house arrest show creates uproarएजाज खान हाउस अरेस्ट, उल्लू ऐप हाउस अरेस्ट शो, विवादों में हाउस अरेस्ट, demands ban due to its vulgar content, house arrest reality show,

Photograph: (Instagram/IANS)

ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप ने भारी विवादों और तीखी आलोचनाओं के बाद अपना विवादित रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ हटा दिया है। बिग बॉस फेम एक्टर एजाज खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो पर अश्लीलता, जबरदस्ती और महिलाओं की गरिमा का उल्लंघन का आरोप लगा है। 

अश्लील कंटेंट को लेकर इस शो के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एजाज खान और शो को निर्माताओं को तलब किया है। वहीं मामले में वकील विनीत जिंदल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एक एफआईआर भी दर्ज की है।

क्या है मामला?

29 अप्रैल को इस शो की एक क्लिप वायरल हुई, जिसमें एजाज खान महिला प्रतिभागियों को जबरदस्ती यौन मुद्राओं की नकल करने और अशोभनीय बातें करने के लिए उकसाते नजर आए, जबकि महिलाएं स्पष्ट रूप से असहज महसूस कर रही थीं। इस क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

चित्रा वाघ ने कहा कि “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता को खुली छूट देना बंद करें! एजाज खान के ‘हाउस अरेस्ट’ जैसे शो हमारी संस्कृति और सामाजिक मूल्यों का अपमान हैं। इस शो पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।”

वाघ ने कहा कि उल्लू ऐप पर प्रसारित इस शो के क्लिप सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं, जिससे यह सामग्री बच्चों तक भी आसानी से पहुंच रही है। उन्होंने इसे "घिनौना और समाज के नैतिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने वाला" बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि हमारे सामाजिक मूल्यों और अगली पीढ़ी के मानसिक स्वास्थ्य पर सीधा हमला है।

चित्रा वाघ ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी अपील की थी कि वे ‘हाउस अरेस्ट’ जैसे शो और उन ऐप्स पर कड़ी कार्रवाई करें जो इस प्रकार की सामग्री का निर्माण और प्रसारण करते हैं। 

चित्रा वाघ के अलावा शिवसेना (उद्धव) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भा कहा कि वह इस मुद्दे को संसद की स्थायी समिति में उठा चुकी हैं और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जवाबदेही तय होनी चाहिए। आपत्तिजनक क्लिप को शेयर करते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि यह नहीं चलेगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, हमारी समिति इसपर कारवाई करेगी।

उल्लू ऐप के 'हाउस अरेस्ट' के खिलाफ शिकायत दर्ज

आलोचनाओं और विवादों के बाद ‘हाउस अरेस्ट’ के खिलाफ दिल्ली में एक पुलिस शिकायत भी हुई है। यह शिकायत एडवोकेट विनीत जिंदल ने शो के निर्माताओं और कलाकारों- जिनमें प्रमुख रूप से अभिनेता एजाज खान शामिल हैं- के खिलाफ कराई है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ‘हाउस अरेस्ट’ में प्रस्तुत की गई सामग्री न केवल अत्यंत अश्लील और आपत्तिजनक है, बल्कि यह भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और मौजूदा कानूनी दिशानिर्देशों का खुला उल्लंघन भी करती है।

विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा है कि "इस श्रृंखला में दिखाए गए दृश्य न केवल आक्रामक हैं, बल्कि गैर-जिम्मेदाराना भी हैं। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से खुलेआम अश्लीलता फैलाने का प्रयास है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।"

उन्होंने मांग की कि वेब सीरीज के निर्माण से जुड़े सभी जिम्मेदार व्यक्तियों—निर्माताओं, अभिनेताओं और वितरण से जुड़े पक्षों—पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की वेब सीरीज भारतीय सामाजिक मूल्यों और नैतिकता के प्रति पूर्णत: अनादर को दर्शाती हैं। इन पर बिना किसी नियंत्रण के प्रसारण की अनुमति नहीं दी जा सकती।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि यह मामला डिजिटल सामग्री के निर्माण और प्रसार में जवाबदेही की आवश्यकता को सामने लाता है। साथ ही, यह भी मांग की गई है कि इस प्रकरण में एक मजबूत कानूनी मिसाल स्थापित की जाए, जिससे भविष्य में ओटीटी पर इस तरह की अनुशासनहीन और सांस्कृतिक रूप से हानिकारक सामग्री रोकी जा सके।

महिला आयोग ने उल्लू ऐप के सीईओ को भेजा नोटिस

इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी संज्ञान लिया है। आयोग ने उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और होस्ट एजाज खान को समन जारी किया है। उन्हें 9 मई 2025 को आयोग के सामने पेश होना होगा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि “यह शो नारी गरिमा के खिलाफ है, सहमति की मूल अवधारणा को रौंदता है और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सामग्री नियंत्रण के हर मानदंड का उल्लंघन करता है।”

हाउस अरेस्ट शो बिग बॉस और लॉक अप की तर्ज पर बनाया गया था, जिसमें प्रतिभागियों को एक कैदनुमा घर में बिना बाहरी संपर्क के रखा गया है। जब ये शो शुरू होने वाला था, तो स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, एक्टर नील नितिन मुकेश, सोनी सूद जैसे सितारों ने शो की शुरुआत के लिए एजाज खान को बेस्ट विशेज देते हुए वीडियो शेयर की थी।

इस शो के प्रतिभागियों में गहना वशिष्ठ, नेहल वाडोलिया, अभा पॉल, मुस्कान अग्रवाल और कई अन्य कई कलाकार हैं। कई प्रतिभागियों को कपड़े उतारने और अश्लील गतिविधियों की नकल करने के लिए कथित रूप से मजबूर किया गया। शो के होस्ट एजाज खान को 'रक्त चरित्र' और 'अल्लाह के बंदे' जैसी फिल्मों में काम के लिए जाना जाता है और उन्होंने 'रहे तेरा आशीर्वाद' और 'कहानी हमारे महाभारत की' सहित कई टेलीविजन शो में अभिनय किया है। उन्होंने साल 2013 में सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए “बिग बॉस 7” में भाग लिया था।

ओटीटी कंटेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी जाहिर कर चुका हैं चिंता

कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने ओटीटी कंटेंट को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की थी और केंद्र सरकार, नेटफ्लिक्स, अमेजन, उल्लू, ऑल्ट बालाजी, ट्विटर, मेटा और गूगल समेत कई कंपनियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। ऐसे प्लेटफॉर्मों को अदालत ने “सामाजिक जिम्मेदारी के साथ काम करने” की सलाह भी दी थी। 

जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा था कि यह मामला गंभीर चिंता का विषय है और सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए, भले ही यह कार्यपालिका के दायरे का विषय हो। एक याचिका में आरोप लगाया गया था कि कई प्लेटफॉर्म्स पर बिना नियंत्रण के अश्लील कंटेंट और चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे एलिमेंट्स मौजूद हैं, जो समाज में विकृत यौन प्रवृत्तियों और अपराध को बढ़ावा देते हैं। इंटरनेट की सुलभता से यह सामग्री सभी उम्र के यूजर्स तक आसानी से पहुंच रही है, जिससे सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article