दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार का नोटिस, ड्रग्स वाले गानों पर रोक लगाने का निर्देश

नोटिस में पंजाबी गायक-अभिनेता को चेतावनी दी गई है कि वे कार्यक्रम में ऐसे गाने न गाएं जो शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा दें।\xa0 नोटिस में यह भी कहा गया है कि दोसांझ अपने शो के दौरान बच्चों का उपयोग न करें।

एडिट
दिलजीत दोसांझ, Diljit Dosanjh, Telangana Government, Hyderabad Show, Diljit Dosanjh shows, Diljit Dosanjh news, Diljit Dosanjh shows

गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ। फोटोः Instagram/diljitdosanjh

हैदराबाद में शो से पहले गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार ने एक नोटिस भेजा है। इस नोटिस में पंजाबी गायक-अभिनेता को चेतावनी दी गई है कि वे कार्यक्रम में ऐसे गाने न गाएं जो शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा दें।  नोटिस में यह भी कहा गया है कि दोसांझ अपने शो के दौरान बच्चों का उपयोग न करें।

नोटिस में बताया गया है कि कार्यक्रम के दौरान तेज आवाज और चमकीली लाइट्स बच्चों के लिए हानिकारक हो सकती हैं। यह नोटिस रंगारेड्डी जिले के महिला और बाल कल्याण विभाग के जिला कल्याण अधिकारी द्वारा चंडीगढ़ निवासी के एक आवेदन के आधार पर जारी किया गया है।

दिलजीत दोसांझ पर क्या हैं आरोप

आवेदन में वीडियो सबूत के साथ यह दावा किया गया था कि दिलजीत दोसांझ ने पिछले महीने नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाए थे, जिसका उल्लेख नोटिस में भी किया गया है।

देश के 10 शहरों में 'दिल-ल्यूमिनाटी टूर' कार्यक्रम

बता दें कि दिलजीत का शुक्रवार, 15 नवंबर को हैदराबाद शो होने वाला है। दिलजीत दोसांझ का हैदराबाद कॉन्सर्ट उनके 10 शहरों में होने वाले 'दिल-ल्यूमिनाटी टूर' का हिस्सा है। यह कार्यक्रम 10 शहरों में आयोजित किया जा रहा है, जिनमें मुंबई, कोलकाता, इंदौर, पुणे और गुवाहाटी शामिल हैं।

दिलजीत दोसांझ ने 'दिल-ल्यूमिनाटी टूर' की शुरुआत दिल्ली में एक भव्य शो के साथ की थी। शो को  35,000 से अधिक लोगों ने लाइव देखा था। कार्यक्रम के दिन दिल्ली में कई रूटों पर ट्रैफिक की समस्या हो गई थी। इसके बाद उनका अगला शो जयपुर में हुआ। जयपुर वाले शो के दौरान ब्लैक टिकट बिक्री ने विवाद खड़ा कर दिया था।

जयपुर के कॉन्सर्ट में दिलजीत ने फर्जी टिकट घोटाले के लिए दर्शकों से माफी भी मांगी। 'इंडिया टुडे' ने गायक के हवाले से लिखा, “अगर कोई टिकट घोटाले का शिकार हुआ है, तो मैं उस व्यक्ति से माफी मांगता हूँ। हमने ऐसा नहीं किया है। इस मामले की जांच प्राधिकरण कर रहे हैं। उन लोगों से दूर रहें जो घोटाले में शामिल हैं। हमारे टिकट इतनी जल्दी बिक गए कि हमें इसका पता भी नहीं चला।”

जब दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट्स उपलब्ध हुए तो वे पलक झपकते ही बिक गए। हालांकि, बाद में कुछ लोग टिकटों को बढ़ी हुई कीमत पर दुबारा बेचने लगे और कुछ ने नकली टिकट्स भी बेच दिए। दिलजीत दोसांझ के 'दिल-ल्यूमिनाटी टूर' का आखिरी शो 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article