तमिल फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता श्रीकांत को सोमवार को चेन्नई पुलिस ने एक नशीले पदार्थों से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले सुबह उन्हें नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया, जहां उनका ब्लड सैंपल लेकर सरकारी अस्पताल में नारकोटिक परीक्षण कराया गया। रिपोर्ट में शरीर में कोकीन की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

यह मामला तब खुला जब एक सप्ताह पहले चेन्नई पुलिस ने घाना निवासी जॉन को 11 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभिनेता श्रीकांत का नाम सामने आया। इसके अलावा पूर्व एआईएडीएमके आईटी सेल सदस्य प्रसाद, जो चेन्नई के एक पब में मारपीट के सिलसिले में पहले से हिरासत में था, ने भी श्रीकांत को ड्रग्स सप्लाई करने की बात मानी।

 4.72 लाख रुपये की ड्रग्स खरीद

एंटी नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट (ANIU) की जांच के अनुसार, श्रीकांत ने 40 बार कोकीन की खरीदारी की थी, जिसकी कीमत 12,000  रुपये प्रति ग्राम थी। कुल मिलाकर उन्होंने 4.72 लाख रुपये की ड्रग्स खरीदी, जो उनके गूगल पे ट्रांजैक्शनों से ट्रेस की गई। जांच में यह भी पता चला कि ड्रग्स की अधिकतर सप्लाई निजी पार्टियों और नाइट क्लबों में होती थी।

एक अन्य आरोपी प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसने निजी पार्टियों में कई बार श्रीकांत को ड्रग्स लेते हुए देखा। आरोपी प्रसाद इन अवसरों पर डायरेक्ट सप्लायर के रूप में मौजूद रहता था। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां होंगी।

कौन हैं श्रीकांत?

श्रीकांत ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में तमिल फिल्म 'रोजा कूटम' से की थी और 'ननबन', 'पू', 'ओरु नाल ओरु कनावु', 'परथिबन कनवु' जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय किया। तेलुगू सिनेमा में वे 'श्रीराम' नाम से लोकप्रिय हैं और 'अदवारी मतलाकु अर्धालु वेरुले', 'ओकरीकी ओकारु', 'धाड़ा', 'निप्पु' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी हालिया फिल्म 'कोंजम काधल कोंजम मोधल' मार्च 2025 में रिलीज हुई थी।

हाल के वर्षों में केरल फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसे कई मामलों में गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें अभिनेता शाइन टॉम चाको और निर्देशक खालिद रहमान तथा अशरफ हम्जा शामिल हैं।