हैदराबाद: मशहूर प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेन्द्र को कथित आत्महत्या के प्रयास के बाद हैदराबाद के निजामपेट स्थित होलिस्टिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही इसकी जानकारी सामने आई, टॉलीवुड की जानी-मानी गायिका सुनीता समेत कई साथी कलाकार अस्पताल पहुंच गए।
अस्पताल से सामने आए एक वीडियो में सिंगर सुनीता को अस्पताल में तेजी से अंदर जाते हुए देखा गया, हालांकि उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया। फैंस और इंडस्ट्री के साथी लगातार कल्पना की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं।
#Tollywood singer Sunitha and others singers reached to Holistic Hospital at Nizampet where #Singer Kalpana has been admitted..yet to know the reasons for Kalpana’s suicide..police investigation is underway.. pic.twitter.com/zRAIgEUAXn
— SHRA.1 JOURNALIST✍ (@shravanreporter) March 4, 2025
घर में बेहोश हालत में मिली थीं कल्पना
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कल्पना 2 मार्च को अपने निजामपेट स्थित घर में बेहोश मिलीं। उन्होंने कथित तौर पर नींद की गोलियां खा ली थीं। दो दिनों तक जवाब न मिलने पर अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड ने पड़ोसियों को सूचना दी। पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद उन्हें आपातकालीन हालत में अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल कल्पना वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अब तक आत्महत्या की कोशिश के पीछे की सही वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के समय उनके पति चेन्नई में थे, लेकिन खबर मिलते ही वे तुरंत हैदराबाद पहुंचे।
संगीत की दुनिया में कल्पना की खास पहचान
कल्पना राघवेन्द्र मशहूर प्लेबैक सिंगर टीएस राघवेन्द्र की बेटी हैं। उन्होंने महज पांच साल की उम्र में गायन की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने इलैयाराजा और एआर रहमान जैसे दिग्गज संगीतकारों के साथ काम किया है।
2010 में कल्पना ने स्टार सिंगर मलयालम का खिताब जीतकर राष्ट्रीय पहचान हासिल की थी। उन्होंने 1,500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं और कई संगीत रियलिटी शो में जज की भूमिका भी निभाई है।
2017 में उन्होंने बिग बॉस तेलुगु सीजन 1 में हिस्सा लिया था। उनके हालिया हिट गानों में 'कोड़ी पराकुरा कालम' (मामन्नान) और 'तेलंगाना तेजम' (केशवा चंद्र रामावत) शामिल हैं। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।