शेफाली जरीवाला Photograph: (IANS)
मुंबई: मशहूर म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' में नजर आने वाली शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। शुक्रवार देर रात उन्हें कथित तौर पर दिल का दौरा (कार्डियक अरेस्ट) पड़ा। उनके पति, अभिनेता पराग त्यागी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए रात करीब 12:30 बजे कूपर अस्पताल ले जाया गया।
कूपर अस्पताल के सहायक चिकित्सा अधिकारी (एएमओ) के अनुसार, शव दूसरे अस्पताल से लाया गया था और मौत के सही कारण की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। इस बीच, मुंबई पुलिस देर रात जांच के लिए शेफाली के अंधेरी स्थित घर पहुंची। मौके पर फोरेंसिक टीम भी मौजूद थी और घर की गहन तलाशी ली गई। हालांकि अभी तक शेफाली की मौत की परिस्थितियों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
शेफाली जरीवाल 'कांटा लगा' वीडियो से हुईं थी लोकप्रिय
शेफाली जरीवाला को 2002 में म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से प्रसिद्धि मिली, जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। बाद में वह सलमान खान की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में नजर आईं। साथ ही 2019 की वेब सीरीज 'बेबी कम ना' में भी नजर आईं। उन्होंने 'बूगी वूगी' और 'नच बलिए' जैसे लोकप्रिय डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया। रियल्टी 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में भी वो हिस्सा ले चुकी थी और उस सीजन में काफी चर्चित भी हुई थीं।
उनके अचानक निधन की खबर से न केवल उनके फैंस बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी आहत हैं। गायक मीका सिंह समेत अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त किया।
मीका सिंह ने कहा- यकीन नहीं हो रहा
'थोंग गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली के निधन पर गायक मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं, और मेरा दिल भारी है। हमारी प्यारी दोस्त शेफाली हमें छोड़कर चली गई। अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। शेफाली, तुम्हारी शालीनता, मुस्कुराहट और जिंदादिली के लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा।'
अभिनेता अली गोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। अली ने लिखा, 'शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। जीवन अप्रत्याशित है।'
तहसीन पूनावाला भी सदमे में हैं। उन्होंने लिखा, 'मेरी दोस्त शेफाली के निधन की खबर सुनकर मैं शॉक्ड हूं। वह मेरे साथ 'बिग बॉस 13' में थीं। विश्वास नहीं हो रहा कि सिद्धार्थ शुक्ला और अब वह इस दुनिया में नहीं हैं। उनके चाहने वालों को प्यार और सांत्वना। ओम शांति।'
अभिनेता पारस छाबड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'किसी कि जिंदगी कितनी लिखी है, कोई नहीं जानता, किसकी कितनी सांस है, कोई नहीं जानता।'
शेफाली जरीवाला का निधन, क्या हुआ था?
जानकारी के मुताबिक, उनके पति पराग त्यागी शेफाली जरीवाला को बेलेव्यू सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल ले गए। जहां अस्पताल पहुंचते ही शेफाली को 'डेड ऑन अराइवल' घोषित कर दिया गया। इसके बाद शेफाली जरीवाला के अंधेरी स्थित लोखंडवाला घर मुम्बई पुलिस पहुंची थी और फोरेंसिक टीम भी उस दौरान मौजूद थी।
शेफाली जरीवाला ने करियर की शुरुआत 'कांटा लगा' गाने से की थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने 'मुझसे शादी करोगी', 'शैतानी रस्में', 'रात्रि के यति' और 'हुडुगारु' जैसी फिल्मों में काम किया। 'बिग बॉस 13' में उनकी मौजूदगी सुर्खियों में रही थी।
(समाचार एजेंसी IANS इनपुट के साथ)