हीरामंडीः 20 साल पहले रेखा को ऑफर हुई थी मनीषा कोइराला की भूमिका

एडिट
Hiramandi: Manisha Koirala's role was offered to Rekha 20 years ago

Hiramandi: Manisha Koirala's role was offered to Rekha 20 years ago

नेटफ्लिक्स पर मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीजी ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज पर काफी चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म के अच्छे-बुरे को लेकर लोग अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। हीरामंडी पर हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा ने भी अपनी राय दी है। सीरीज को देखने के बाद उन्होंने मनीषा कोइराला को फोन किया और मल्लिकाजान के लिए उनकी काफी तारीफ की।

मनीषा कोइराला की मानें तो रेखा को 18-20 साल पहले मल्लिकाजान का रोल ऑफर हुआ था। सीरीज में मनीषा ने तवायफ मल्लिकाजान की भूमिका निभाई है। फिल्मीज्ञान को दिए साक्षात्कार में मनीषा ने अपने किरदार और सीरीज से जुड़ी बातें शेयर की। मनीषा ने कहा कि प्रीमियर के एक दिन बाद रेखा ने उन्हें फोन किया था और कहा था, 'बच्चा, मैं प्रार्थना कर रही थी कि अगर मैं यह रोल नहीं करूंगी तो तुम्हें यह रोल करना चाहिए। मेरी प्रार्थनाएँ सच हो गई हैं। तुमने यह अद्भुत ढंग से किया है। तुमने चरित्र में जान डाल दी है।'

मनीषा आगे कहती हैं, उनकी बातें सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए और मैंने उनसे कहा कि आप मुझे रुला रही हैं। मनीषा ने रेखा को देवी बताते हुए कहा कि मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। वह सबसे सुंदर और काव्यात्मक है। वह कैसी कलाकार है-उनकी आवाज, नृत्य, शैली, सौंदर्यशास्त्र, आप इसे नाम दें। वह बहुत खूबसूरत इंसान हैं।" मनीषा ने कहा कि रेखा जी को 20 साल पहले भी यही भूमिका ऑफर की गई थी लेकिन चीजें सही नहीं हुईं।

हीरामंडी का प्रीमियर लॉस एंजेलिस में हुआ था। इस दौरान संजय लीला भंसाली ने भी खुलासा किया था कि इस प्रोजेक्ट के लिए रेखा उनकी पहली पसंद थीं। उन्होंने कहा था कि यह 18 साल पहले की बात है। एक समय रेखा जी, करीना और रानी मुखर्जी, अब्बास और फवाद खान थे। लेकिन चीजें बदल गईं।

संजय लीला भंसाली का यह पीरियड ड्रामा 1920 के दशक की तवायफों के जीवन, प्यार और त्रासदियों पर आधारित है। इसमें कुल 8 एपिसोड हैं जिसकी कहानी ब्रिटिश राज के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की पृष्ठभूमि में फिल्माई गई है। मनीषा ने कहा कि  जब ये सीरीज ऑफर हुई तो मैं नेपाल में थी। मुझे नहीं पता था कि मैं ये किरदार कर पाऊंगी कि नहीं।  स्क्रिप्ट बहुत अच्छी लगी। जूम पर 9 बार इस पर चर्चा हुई। मुंबई आई और लुक टेस्ट दिया। उन्होंने इस किरदार के लिए काफी तैयारी की।

संजय लीला भंसाली के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने से पहले मनीषा कोइराला ने 1996 में उनके साथ खामोशी: द म्यूजिकल की थी। इस फिल्म में मनीषा के साथ नाना पाटेकर, सलमान खान और सीमा बिस्वास शामिल थे। शुरुआती बॉक्स ऑफिस असफलता के बावजूद, खामोशी ने वर्षों तक सराहना बटोरी। अब दो दशकों के बाद, संजय लीला भंसाली और मनीषा कोइराला नेटफ्लिक्स सीरीज हीरामंडी के लिए फिर से एकजुट हुए हैं।

दिल्ली में आयोजित ट्रेलर लॉन्च के दौरान मनीषा कोइराला ने कहा था कि 'मैंने 28 साल तक इंतजार किया कि संजय मुझे बुलाएं। और यह खुशी की बात है। उस प्रतिभा के साथ काम करना सम्मान की बात है। हीरमंडी को बनाने में बहुत मेहनत और प्यार मोहब्बत लगी है। हमने यह शो बहुत प्यार से बनाया है और हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी इसे पसंद करेंगे।'

हीरामंडी में मनीषा कोइराला के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख, फरदीन खान, ताहा शाह बदुशा, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article