सलमान की सिकंदर का पोस्टर जारी, ईद पर रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का पोस्टर जारी किया गया है। यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी। पोस्ट में सलमान का स्वैग में नजर आ रहे हैं।

Salman Khan

Salman Khan Photograph: (instagram)

मुंबई: ईद पर सिनेमाघरों में आ रही सलमान खान स्टारर फिल्म 'सिकंदर' का नया पोस्टर निर्माताओं ने जारी कर दिया है। इसमें अभिनेता लाल और हरे रंग की लाइटिंग के बीच स्वैग में नजर आए। 

नए पोस्टर में सलमान के नए लुक की झलक देखने को मिल रही है। क्लोजअप पोस्टर में वह एंग्री अंदाज में दिखाई दिए। पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सिकंदर ईद पर आ रहा है।”

‘सिकंदर’ के साथ सलमान खान एक साल से अधिक समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।इससे पहले जानकारी आई थी कि ‘सिकंदर’ के साथ अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर भी रिलीज होगा।

दिसंबर में जारी किया था टीजर

निर्माता सलमान खान के ‘सिकंदर’ का टीजर बीते साल दिसंबर में जारी कर चुके हैं, जिसमें अभिनेता धमाकेदार एक्शन से भरे अंदाज में नजर आए।

लगभग दो मिनट के टीजर की शुरुआत में सलमान बंदूकों से भरे एक हॉल में प्रवेश करते नजर आते हैं। हॉल में हल्की रोशनी सुपरस्टार की पीठ पर पड़ती है। इसके बाद कवच पहने कुछ हमलावर उनके पास आते हैं और हमला करने की सोचते हैं। इस पर सलमान कहते हैं, “सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं। बस मेरे मुड़ने की देर है।”

‘सिकंदर’ का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है। मुरुगादॉस ‘गजनी’ जैसी फिल्म का निर्माण कर चुके हैं। ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं।

सलमान और साजिद की वापसी

‘सिकंदर’ में सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला 2014 की ब्लॉकबस्टर ‘किक’ के बाद एक बार फिर से साथ काम कर रहे हैं।

निर्माताओं ने हाल ही में जानकारी दी थी कि ‘सिकंदर’ के साथ ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर भी जारी होगा। ‘सिकंदर’ और ‘हाउसफुल 5’ दोनों ही फिल्मों का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।

'सिकंदर' इस साल ईद पर रिलीज होगी।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article