मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री और देशभर में हलचल मचा दी है। 15 जनवरी को सैफ पर उनके घर में छह बार चाकू से वार किया गया। मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद शहजाद को मुंबई पुलिस ने रविवार को ठाणे से गिरफ्तार किया जिसके बाद उसे 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।
राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती का खिलाड़ी रह चुका है सैफ पर हमले का आरोपी
शुरुआती जांच में पता चला है कि शहजाद मूलरूप से बांग्लादेश का रहने वाला है और वह एक कुश्ती खिलाड़ी रह चुका है। उसने चोरी की नीयत से सैफ के घर में घुसकर उन पर हमला किया। पुलिस की पूछताछ में शहजाद ने खुलासा किया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था और जिला व राष्ट्रीय स्तर पर मुकाबलों में हिस्सा ले चुका है। कुश्ती के प्रशिक्षण के कारण ही वह अभिनेता के घर में सुरक्षा को चकमा देकर घुसने और हमले को अंजाम देने में सफल रहा। भारत में घुसने के बाद उसने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था और वह पिछले छह महीने से मुंबई में रह रहा था।
वह ठाणे के एक बार में नौकरी कर रहा था, जो मुंबई के बाहरी इलाके में स्थित है। हालांकि बेहतर काम की तलाश में उसने हमले से एक हफ्ते पहले यह नौकरी छोड़ दी थी। पुलिस के अनुसार, शहजाद के पास किसी भी प्रकार के वैध भारतीय पहचान पत्र नहीं थे। पुलिस के मुताबिक, इस अपराध का मुख्य उद्देश्य चोरी था, लेकिन शहजाद को यह पता नहीं था कि जिस घर में घुसा है वह एक्टर सैफ अली खान का घर है।
कोर्ट में पेशी के दौरान शहजाद के वकील ने उसके बांग्लादेश से घुसपैठ की बात को निराधार बताया। आरोपी के वकील संदीप शेरखाने ने कहा कि पीड़ित सेलिब्रिटी है इस वजह से इस मामले को इतना तूल दिया जा रहा है। इसपर सरकारी वकील ने कहा कि आरोपी को पता था कि किस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं और वहां सुरक्षा होती है। इसके बावजूद वह अंदर पहुंचा। इसका मतलबा है कि उसने प्लानिंग की थी। उसकी किसने मदद की, कौन उसे सहारा दे रहा था, इसकी जांच की जानी चाहिए।
पराठे के लिए ट्रांजेक्शन के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, शहजाद ने चोरी के इरादे से सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में प्रवेश किया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर यह घटना हिंसक हो गई और अभिनेता को छह बार चाकू मारा गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 30 टीमें गठित कीं और 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
आरोपी शहजाद वारदात के बाद कई इलाकों में घूमता रहा और कपड़े बदलकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करता रहा। हमले के दिन सुबह 7 बजे तक बांद्रा इलाके में एक बस स्टॉप पर था। इसके बाद बांद्रा से ट्रेन पकड़कर दादर और फिर अपने अस्थायी निवास वर्ली की ओर भाग गया। पुलिस ने कुछ समय के लिए उसके फोन के सिग्नल पर भी नजर रखी, लेकिन उसके बंद होने के बाद वह सिग्नल खो गया। जब उसने अपनी तस्वीरें समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर देखीं, तो वह घबरा गया और छिपने का फैसला किया।
एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि शहजाद को पकड़ने में एक महत्वपूर्ण सुराग तब मिला जब उसने नाश्ते के लिए पराठे का भुगतान गूगल पे के माध्यम से किया। पुलिस ने उसके फोन से जुड़े इस ट्रांजेक्शन को ट्रेस कर उसके ठिकाने की पहचान की।
एयर-कंडीशनिंग डक्ट के जरिए सैफ अली खान के फ्लैट में घुसा
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि शहजाद ने हाई-प्रोफाइल बिल्डिंग की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर, बगल की इमारत की दीवार फांदकर और एयर-कंडीशनिंग डक्ट के जरिए सैफ अली खान के फ्लैट में प्रवेश किया। उसने सातवीं मंजिल से डक्ट के माध्यम से 12वीं मंजिल तक का सफर तय किया और बाथरूम की खिड़की से फ्लैट में दाखिल हुआ।
घटना के बाद सैफ के कर्मचारियों ने शहजाद को देखा, जिससे हमले की शुरुआत हुई। सीसीटीवी फुटेज में शहजाद को सीढ़ियों से आते-जाते हुए देखा गया। फुटेज में उसकी गतिविधियों का ट्रैक रखने के लिए पुलिस ने 30 अलग-अलग टीमें बनाईं। हर टीम को अलग सुरागों और साक्ष्यों की जांच का जिम्मा सौंपा गया था।
पुलिस ने ठाणे के कासरवडावली इलाके में एक सुनसान सड़क पर शहजाद को घेर कर पकड़ा। वह सड़क किनारे झाड़ियों में छिपा हुआ मिला था। जांच में यह भी सामने आया है कि शहजाद ने सैफ के घर में घुसने से पहले कई अन्य मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी। उसने बांद्रा के रिक्शा चालकों से इन सितारों के घरों की जानकारी ली थी। शाहरुख खान और अन्य कलाकारों के घर भी उसकी सूची में थे। पुलिस उस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है, ताकि पता चल सके कि आरोपी ने किस-किस स्टार के घर की रेकी की थी।
उस रात क्या हुआ?
गुरुवार को सुबह 2 बजे के बाद, शहजाद को सैफ के सबसे छोटे बेटे – जहाँगीर के बेडरूम में पकड़ा गया। शहजाद ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि वह बॉलीवुड स्टार के घर में है। इसके बाद हुई हाथापाई में सैफ अली खान को छह बार चाकू घोंपा गया, जिसमें उसकी रीढ़ की हड्डी के पास जानलेवा घाव भी शामिल था।
चाकू घोंपने के बाद संदिग्ध भाग गया। रास्ते में उसने खून से सने अपने कपड़े बदल दिए। खून से लथपथ सैफ को ऑटो-रिक्शा में लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी कई घंटों तक व्यापक सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने अभिनेता की पीठ से चाकू का ढाई इंच का टुकड़ा भी निकाला।
सैफ अली खान के डॉक्टर्स ने रविवार 19 जनवरी को बताया है कि सैफ की स्थिति में काफी सुधार है। उन्हें 19 या 20 को छुट्टी दी जा सकती है। लेकिन उन्हें लंबे समय तक बिस्तर पर आराम करना होगा। उन्हें ज्यादा चलने-फिरने की मनाही है। न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे ने कहा, ‘वह अच्छा कर रहे हैं। और छुट्टी देने से पहले, हमें उनके घर पर होम केयर का इंतजाम करना होगा।’
पुलिस को अभी तक सबूतों की वह कड़ी नहीं मिली है। उन्हें सैफ अली खान के खून से मिलान करने और किसी भी उचित संदेह से परे यह साबित करने की जरूरत होगी कि शहजाद ने अभिनेता को चाकू घोंपा था। पुलिस सोमवार सैफ पर हुए हमले का क्राइम सीन रीक्रिएट कराएगी। पुलिस अधिकारी इसके जरिए गायब कड़ियों को जोड़ेंगे।