मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले से जुड़े एक नए घटनाक्रम में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी, बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर ने करीब सात महीने पहले भारत में प्रवेश किया। वह मेघालय में दावकी नदी पार करके भारत की सीमा में घुसा और पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति के आधार कार्ड के जरिए सिम कार्ड खरीदा।
रविवार तड़के, फकीर को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारी हमले के 70 घंटे बाद हुई थी, जिसके लिए पुलिस की 35 टीमें बनाई गई थीं। 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ और कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक एक यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए पहुंची।
भारत में अवैध रूप से प्रवेश और फर्जी पहचान का इस्तेमाल
फकीर 5 की पुलिस रिमांड में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, पुलिस की जांच खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपने नाम को बदलकर ‘बिजॉय दास’ रखा और बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई कि फकीर जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था, वह पश्चिम बंगाल के खुकुमोनी जहांगीर सेख के नाम से पंजीकृत थाऔर संभवतः उसने सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए शेख के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया।फकीर ने पुलिस को बताया कि उसने बांग्लादेश में 12वीं तक पढ़ाई की थी और नौकरी की तलाश में भारत आया था। इससे पहले यह खुलासा हुआ था कि फकीर बांग्लादेश में जिला और राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी भी रह चुका है।
बंगाल से मुंबई तक का सफर
बंगाल में कुछ समय बिताने के बाद, फकीर मुंबई आया और रोजगार की तलाश में पब और होटलों में हाउसकीपिंग का काम करने लगा। उसने जानबूझकर ऐसे स्थानों का चयन किया जहां दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं थी। उसे एक लेबर कॉन्ट्रैक्टर, अमित पांडे ने ठाणे और वर्ली क्षेत्र में काम दिलाया।
फकीर ने पहले पुलिस को बताया कि वह कोलकाता का निवासी है, लेकिन कॉल रिकॉर्ड की जांच में अधिकारियों ने बांग्लादेश से जुड़े नंबरों पर कई आउटगोइंग फोन कॉल पाए। बाद में पुलिस ने उसे अपने भाई से संपर्क करने के लिए कहा, जिससे उसने अपना स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट भेजने के लिए कहा। यह दस्तावेज बांग्लादेशी नागरिक होने का ठोस प्रमाण था।
हमले के समय, फकीर ने सैफ अली खान पर चाकू से वार किए, जिससे अभिनेता के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर गहरे घाव आए। फकीर ने अभिनेता को घायल करने के बाद उनके अपार्टमेंट के बगीचे में छिपने की कोशिश की, जहां वह दो घंटे तक छिपा रहा। और फिर फरार हो गया। पुलिस ने उसे ठाणे में गिरफ्तार किया था जहां उसने खाने के लिए गूगल पे से ट्रांजेक्शन किया था।
घर लौटे सैफ अली खान, डॉक्टरों ने आराम करने की दी सलाह
अभिनेता सैफ अली खान को हमलावर के हमले में छह चाकू लगे थे, जिनमें बाएं हाथ और गर्दन पर गहरे घाव शामिल थे। सैफ को घायल अवस्था में ऑटो के जरिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सर्जरी की। सैफ को मंगलवार अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर खान लीलावती अस्पताल पहुंची थीं। अभिनेता को डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ दिन और आराम करने की जरूरत है।
इस बीच, सैफ अली खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभिनेता के घर के फ्लोर डक्ट को जाली (नेट) से पैक कर दिया गया है। जिस बिल्डिंग में सैफ और करीना अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है।
सैफ के घर पुलिस ने आरोपी को ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया
इससे पहले, अभिनेता सैफ अली खान के घर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। अभिनेता पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस आरोपी शहजाद को भी साथ लेकर आई थी, ताकि पूरे क्राइम सीन को समझा जा सके।
पुलिस ने आरोपी से यह भी जाना कि आखिर उसने कैसे सैफ पर हमला किया था। क्राइम सीन रीक्रिएट करते समय आरोपी ने भी पुलिस को सब कुछ बताया कि वह कैसे सैफ के घर में घुसा था। इससे पुलिस को आगे की जांच करने में मदद मिलेगी।
इससे पहले, फॉरेंसिक विभाग की टीम ने अभिनेता के घर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए थे। इसके अलावा, पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाली दो घरेलू सहायिकाओं को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने आरोपी शहजाद के पास से वारदात के वक्त पहने कपड़े और ईयर फोन को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस अब तक इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय सीमाओं पर सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी ने मेघालय के रास्ते भारत में घुसपैठ की। यह एक और उदाहरण है कि गृह मंत्री की विफलता के कारण हमारी सीमाओं की सुरक्षा में खामी है। यह शर्मनाक है।”