मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले से संबंधित मामले में पुलिस को नई चौंकाने वाली जानकारी मिली है। जांच में जुटी सीआईडी ने घटनास्थल से मिले 19 फिंगरप्रिंट का मिलान किया, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई है। आरोपी शहजाद के फिंगरप्रिंट घटनास्थल से मिले नमूनों से मेल नहीं खाते हैं।
फिंगरप्रिंट सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई
सीआईडी के फिंगरप्रिंट ब्यूरो ने आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट्स का मिलान किया, लेकिन इन नमूनों में कोई समानता नहीं पाई गई। सीआईडी ने इस रिपोर्ट को मुंबई पुलिस को भेज दिया है, और इसे पुणे सीआईडी सुपरिटेंडेंट को भी भेजा गया है। इस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी के फिंगरप्रिंट घटनास्थल से मिले 19 नमूनों से मेल नहीं खाते हैं।
सीआईडी ने सिस्टम-जनरेटेड रिपोर्ट के माध्यम से इस बात की पुष्टि की और बताया कि घटना स्थल से कलेक्ट किए गए 19 फिंगरप्रिंट जो उन्हें भेजे गए थे, वे आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते। अब इस रिपोर्ट को पुणे सीआईडी सुपरिटेंडेंट को भेजा गया है।
सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बयान में फर्क!
सैफ अली खान के बयान और फोरेंसिक जांच से कई तथ्य सामने आए हैं, जो मामले को और पेचीदा बनाते हैं। सैफ अली खान ने हाल ही में बयान दिया था कि वे 15-16 जनवरी की रात को 11वीं मंजिल पर थे, जब उन्हें और उनकी पत्नी करीना कपूर खान को नैनी एलियामा फिलिप की आवाज सुनाई दी। इसके बाद वे दोनों जहांगीर के कमरे में गए थे, जबकि करीना कपूर ने कहा कि सिर्फ सैफ ही जहांगीर के कमरे में गए थे। इस बयान में भी कुछ असमानताएं आई हैं।
फॉरेन्सिक रिपोर्ट और डॉक्टर का बयान
फॉरेन्सिक एक्सपर्ट प्रोफेसर दिनेश राव ने शनिवार को एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि लीलावती अस्पताल की मेडिको-लीगल रिपोर्ट में जिन जख्मों का उल्लेख किया गया है, वे चाकू के जख्मों जैसे नहीं हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टर भार्गवी पाटिल द्वारा साइन की गई रिपोर्ट में जिन चोटों का जिक्र किया गया है, वे केवल किसी भोंथरे हथियार से लग सकती हैं। इसका मतलब है कि हमले में उपयोग किया गया हथियार भोंथरा या बिना धार वाला था, न कि धार वाला चाकू।
स्टाफ नर्स का बयान और डॉक्टरों के दावे में भी फर्क
सैफ अली खान के पेंटहाउस में काम करने वाली स्टाफ नर्स ने बताया कि हमलावर अपने साथ एक छड़ी जैसी चीज और एक धातु काटने वाली पतली आरी लेकर आया था। हालांकि, लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने दावा किया था कि उन्होंने 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी के पास से निकाला था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।
पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान के घर से दूसरा चाकू का टुकड़ा मिला था, जो आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद के घर से भागने के बाद घटनास्थल पर रह गया था। हालांकि, अस्पताल प्रशासन की तरफ से अभी तक इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
शाहरुख के घर में चोरी की कोशिश में रहा था नाकामयाब
जांच के दौरान आरोपी मोहम्मद शहजाद का एक और अहम कबूलनामा सामने आया है। शहजाद ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने पहले अभिनेता शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में चोरी की कोशिश की थी, लेकिन वह नाकाम हो गया था। इसके बाद उसने सैफ अली खान के घर में चोरी करने की योजना बनाई। आरोपी ने बताया कि उसे भारतीय दस्तावेज़ बनाने के लिए रुपयों की आवश्यकता थी और वह इन दस्तावेज़ों के लिए पैसे जुटाने के प्रयास में था।
दस्तावेज बनाकर देने का वादा करने वाले शख्स की तलाश
आरोपी शहजाद ने पूछताछ में बताया कि उसे आधार कार्ड और अन्य भारतीय दस्तावेजों के लिए किसी ने रुपयों की मांग की थी, और वह इन्हें बनाने के लिए पैसों का जुगाड़ करने के लिए चोरी की योजना बना रहा था। पुलिस अब उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने शहजाद को इन दस्तावेजों के बदले रुपयों की मांग की थी।
इस बीच, मुंबई पुलिस की एक टीम जांच के लिए रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी है। शहजाद, जो बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में आया था, कुछ दिनों तक कोलकाता में रहा था। पुलिस को अब खुकुमोनी जहांगीर शेख नाम के व्यक्ति की तलाश है, जिसने शहजाद को एक सिम कार्ड मुहैया कराया था। पुलिस ने आरोपी के पास से जो सिम कार्ड बरामद किया था, वह खुकुमोनी जहांगीर शेख के नाम पर था। पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने और आरोपी के संबंध में और जानकारी जुटाने के प्रयास में जुटी हुई है।
आईएएनएस इनपुट के साथ