सलमान खान के साथ डेब्यू करने से पहले रवीना ठुकरा चुकी थीं 5 फिल्में, 'पत्थर के फूल' मिलने का बताया किस्सा

एडिट
Raveena Tandon salman khan

Raveena Tandon salman khan

मुंबईः एक्ट्रेस रवीना टंडन ने खुलासा किया है कि उन्होंने 1991 में सलमान खान के साथ 'पत्थर के फूल' में पदार्पण करने से पहले पांच फिल्मों का ऑफर ठुकराया था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें 'पत्थर के फूल' से पहले कई फिल्मों के ऑफर आए थे।

किसका ब्रांड बजेगा पर बोलते हुए अभिनेत्री कहा कि मैंने इससे पहले ही पांच फिल्मों को ना बोल दिया था। 'पत्थर के फूल' फिल्म मिलने का किस्सा सुनाते हुए रवीना ने कहा कि "मैं कॉलेज कैंटीन में थी और मैंने अंदर आकर दोस्तों से कहा, 'अंदाजा लगाओ कि मुझे किसके साथ फिल्म का ऑफर मिला है,' और उन्होंने कहा, 'कौन?' और मैंने कहा, 'सलमान खान', और मेरे सभी दोस्त बोले, 'याय्य!' "

अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म स्वीकार करने से लेकर उस पर काम शुरू करने तक की प्रक्रिया बहुत तेज थी। रवीना ने कहा, "तो मैंने हां कह दी, अगले दिन मैंने सलमान के साथ फोटोशूट किया और तीसरे दिन मैं फिल्म कर रही थी।"

पत्थर के फूल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

अनंत बलानी द्वारा निर्देशित और सलीम खान द्वारा लिखित, 'पत्थर के फूल' एक युवा पुलिस अधिकारी और एक गैंगस्टर की बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। 2 करोड़ में बनी इस फिल्म ने करीब 5 करोड़ 80 लाख का बिजनेस किया था। इस फिल्म के बाद रवीना का न्यू फेस ऑफ द ईयर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

बता दें 'पत्थर के फूल' सलमान खान की लगातार हिट होने वाली चौथी फिल्म थी। इससे पहले 'मैंने प्यारी किया', 'बागी' और 'सनम बेवफा' भी हिट रही थी। वहीं 'पत्थर के फूल' के बाद रवीना और सलमान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें 'अंदाज अपना-अपना', 'कहीं प्यार ना हो जाए' आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article