इस वजह से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में गए थे रणवीर इलाहाबादिया, पुलिस के सामने किए कई खुलासे

अब 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान में जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती मान ली है और इस शो में जाने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।

Ranveer allahbadiaa

Ranveer allahbadiaa Photograph: (IANS)

नई दिल्ली: रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले को लेकर विवादों में बने हुए हैं। शो में आए एक कंटेस्टेंट के माता-पिता पर भद्दे कमेंट करने के बाद से वह मुश्किल में हैं। इस बीच, अब 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में उन्होंने अपने बयान में जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती मान ली है और इस शो में जाने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।

रणवीर ने कहा कि उनसे भूल हो गई है।'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में कल रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान में जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती को कबूल कर लिया है। रणवीर ने पुलिस को बताया कि समय रैना उसका दोस्त है। इसी वजह से वह शो में गए थे। रणवीर ने यह भी दावा किया कि उसने शो में जाने के लिए पैसे चार्ज नहीं किए थे। रणवीर ने पुलिस को बताया कि हम युट्यूबर हैं और इसी वजह से एक-दूसरे के शो पर दोस्ती के चलते आते जाते रहते हैं।

शो के लिए रणवीर ने लिए थे पैसे

रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान में आगे कहा है कि जिस लाइन को लेकर इतना बड़ा विवाद हुआ है उस लाइन को बोलना उसकी गलती थी। रणवीर ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूला और कहा कि उससे गलती हो गई है। यह भी कहा कि मुझे उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। मुझे यह सब बोलने के लिए पैसे नहीं मिले। युट्यूबर से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में महाराष्ट्र साइबर ने पांच घंटे पूछताछ की। इसी दौरान यह खुलासा हुआ है।

'इंडियाज गॉट लेटेंट’ में विवादित कमेंट

बता दें, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा जैसे साथी कंटेंट क्रिएटर्स के साथ दिखाई दिए थे। एपिसोड के दौरान, इलाहाबादिया ने एक प्रतियोगी से आपत्तिजनक सवाल पूछे थे, जिसे लेकर उन्हें जमकर विरोध का सामना करना पड़ा। अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर इलाहाबादिया ने माफी मांगते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें स्वीकार किया कि उन्होंने जो भी कहा वह सही नहीं था। लेकिन फिर भी इस शो से जुड़े अब सभी लोग कानूनी पचड़े में फंस गए। इसको लेकर रणवीर और समय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

हटाए गए 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के वीडियो 

विवाद के बीच समय रैना ने दावा किया कि उन्होंने शो के सभी वीडियो यूट्यूब से हटा दिए हैं। उनका कहना है कि उनका उद्देश्य केवल लोगों का मनोरंजन करना और उन्हें हंसाना था। रणवीर, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा, और समय रैना के खिलाफ कई कानूनी शिकायतें दायर की गई हैं। इन शिकायतों में आरोप है कि उनका शो माता-पिता के बारे में अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियां करता है, जो भारत के सामाजिक और नैतिक मूल्यों के खिलाफ है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि इस तरह की कॉमेडी युवाओं को भ्रष्ट करती है और महिलाओं के खिलाफ अनुचित व्यवहार को बढ़ावा देती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article