Ramayan First Look Teaser: रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर फिल्म रामायण (Ramayana) का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म निर्माताओं ने इसका टीजर वैश्विक स्तर पर लांच किया है। इसके लिए नौ भारतीय शहरों में प्रशंसकों के लिए स्क्रीनिंग की गई तो वहीं न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में भी एक शानदार बिलबोर्ड लगाया गया। कुछ यूजर्स टीजर के बारे में कह रहे हैं कि इसका हाल भी प्रभास अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' जैसा हो सकता है। 

नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है और यश इसके को-प्रोड्यूसर हैं। वहीं, इसका निर्देशन नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari)ने किया है। फिल्म में ऑस्कर विजेता और हॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार भी शामिल हैं। टीजर रिलीज होने के बाद से इंटरनेट पर वायरल है और फिल्मी जानकार व दर्शक तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की कैसी रहीं प्रतिक्रियाएं?

एक यूजर ने लिखा "#Ramayana वही है जो ओम राउत ने सोचा था कि आदिपुरुष दिखेगा।"

इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने रामायण और आदिपुरुष की तुलना की। वहीं, कुछ यूजर्स ने लिखा कि बहुप्रतीक्षित टीजर का इंतजार खत्म हुआ। हालांकि, कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्होंने टीजर को देखकर निराशा व्यक्त की और इसमें इस्तेमाल हुए वीएफएक्स को अति बताया है। निशांत भारद्वाज नाम के एक यूजर ने लिखा "रामायण को पहली बार देखने पर ईमानदारी से कहूं तो थोड़ा निराश हुआ। इतनी शुद्ध, कालजयी कहानी पर अत्यधिक वीएफएक्स का बोझ क्यों डाला गया? यह ओम राउत की आदिपुरुष का अधिक परिष्कृत संस्करण लगता है। उम्मीद है कि टीज़र इस पहली धारणा को बदल देगा।"

Ramayan Teaser की शुरुआत

रामायण के टीजर का वीडियो ब्रह्मा, विष्णु, महेश से होती है जो दुनिया पर राज करते हैं। फिल्म में राम के किरदार में रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) हैं। वहीं सीता का किरदार साई पल्लवी निभा (Sai Pallavi) रही हैं। इसी तरह राणण का रोल अभिनेता यश (Yash) कर रहे हैं। इसके साथ ही हनुमान का रोल निभा रहे हैं अभिनेता सनी देओल। इसके अलावा ऑस्कर विजेता दिग्गज हांस जिमर और एआर रहमान एक नई सिनेमाई सिंफनी बनाने के लिए एक साथ आए हैं। 

हॉलीवुड के भी कई कलाकार इसमें शामिल हैं। हॉलीवुड के जाने-माने स्टंट निर्देशक टेरी नोटरी और गाइ नोरिस फिल्म में देवताओं और राक्षसों के बीच युद्धों को कोरियोग्राफ कर रहे हैं। वहीं, ड्यून 2 और अलादीन जैसी फिल्मों के प्रोडक्शन डिजाइनर रवि बंसल और कैप्टन अमेरिका के रैमसी एवरी फिल्म में प्राचीन भारत के दृश्य वैभव को फिर से कल्पित किया जा रहा है। 

मेकर्स ने टीजर जारी करते हुए क्या लिखा? 

रामायण के निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी करते हुए लिखा कि दश साल की आकांक्षा। दुनिया के सबसे बड़े महाकाव्य को लाने का संकल्प और दुनिया के कुछ बेहतरीन लोगों के साथ इसे पेश किया गया।  "दस साल की आकांक्षा। दुनिया के सामने अब तक का सबसे महान महाकाव्य लाने का अथक दृढ़ संकल्प। दुनिया के कुछ बेहतरीन लोगों के सहयोग से यह सुनिश्चित करने का नतीजा कि रामायण को सबसे ज़्यादा श्रद्धा और सम्मान के साथ पेश किया जाए। शुरुआत में आपका स्वागत है। आइए राम बनाम रावण की अमर कहानी का जश्न मनाएं। हमारा सच। हमारा इतिहास,"