राज कपूर। Photograph: (ग्रोक)
मुंबईः यहां स्थित नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा (NMIC) में एक बड़ी चूक सामने आई है। यहां बॉलीवुड के महान अभिनेता राज कपूर के नाम की गंभीर गलती ने सभी का ध्यान खींचा है। एक पोस्टर में उनके नाम की स्पेलिंग ‘राज कपूप’ (Raj Kapoop) लिख दी गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इस गलती को सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई फिल्ममेकर मेलानी ईस्टन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उजागर किया। उन्होंने संग्रहालय में लगे इस पोस्टर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि यह संग्रहालय बेहद शानदार है, लेकिन आयोजकों को इस गलती को जल्द सुधारना चाहिए।
मेलानी फिलहाल भारत की यात्रा पर हैं और उन्होंने संग्रहालय की तारीफ करते हुए लिखा, "यह एक बेहतरीन म्यूजियम है, देखने के लिए बहुत कुछ है और इसे अच्छी तरह से संगठित किया गया है।"
गौरतलब है कि राज कपूर की 100वीं जयंती पर NMIC ने दिसंबर 2024 में एक खास कार्यक्रम ‘100 साल के 100 अफसाने’ का आयोजन किया था, जिसमें उनके रेस्टोर्ड क्लासिक्स दिखाए गए थे और उनकी विरासत पर चर्चा हुई थी। इस संग्रहालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जनवरी 2019 को किया था।
राज कपूर भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े नामों में से एक थे। उन्हें ‘शोमैन ऑफ इंडियन सिनेमा’ कहा जाता है। उनकी फिल्में सामाजिक मुद्दों पर आधारित होती थीं और उनके गानों की धुनें आज भी लोगों की जुबां पर हैं। उनकी प्रमुख फिल्मों में आवारा, श्री 420, संगम, मेरा नाम जोकर और बूट पॉलिश शामिल हैं।
उन्होंने RK Studios की स्थापना की थी, जो भारतीय सिनेमा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बना। हाल ही में उनकी पोती और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने IIFA मंच पर उनके प्रतिष्ठित डांस सीक्वेंस को रीक्रिएट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।
इस मामले को लेकर म्यूजियम की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। न ही फोन कॉल्स का जवाब दिया गया और न ही ईमेल का। अब देखना होगा कि संग्रहालय इस शर्मनाक चूक पर कब कार्रवाई करता है।