पीएम मोदी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की तारीफ कर कहा- सच आ रहा सामने

फिल्म देखने के इन कारणों पर बोलते हुए यूजर ने एक्स पर लिखा है, तुच्छ एजेंडे को संतुष्ट करने के लिए एक के बाद एक झूठ फैलाए गए। आखिरकार केवल सत्य की जीत होती है। यह फिल्म वास्तव में उन 59 निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए श्रद्धांजलि है, जिन्हें हमने खो दिया।

एडिट
Praising gujarat Godhra 2002 train burning incident based film the Sabarmati Report PM Modi said truth is coming out

मुंबई: गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को तारीफ करते हुए कहा कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है। अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है।

दरअसल, पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए लिखा “बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक चलता नहीं है। आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आते हैं!”

'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म के बारे में एक्स यूजर ने क्या कहा है

पीएम मोदी ने आलोक भट्ट नामक एक्स यूजर के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को देखने के पीछे चार वजह बताई गई है। यूजर ने फिल्म को एक सराहनीय प्रयास बताया है और कहा है कि देश के सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक की सच्चाई सामने आई है।

यूजर ने आगे कहा है कि फिल्म के निर्माताओं ने इस मुद्दे को बहुत संवेदनशीलता और गरिमा के साथ संभाला है।

फिल्म देखने के इन कारणों पर बोलते हुए यूजर ने एक्स पर लिखा है, "तुच्छ एजेंडे को संतुष्ट करने के लिए एक के बाद एक झूठ फैलाए गए। आखिरकार केवल सत्य की जीत होती है। यह फिल्म वास्तव में उन 59 निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए श्रद्धांजलि है, जिन्हें हमने खो दिया।"

'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म के बारे में

बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। यह दुखद घटना 27 फरवरी 2002 को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी।

फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री राशि खन्ना और विक्रांत मैसी पत्रकार की भूमिका में हैं, जो भारत की सबसे विवादास्पद घटनाओं में से एक के पीछे की क्रूर सच्चाई को उजागर करने के लिए एक साथ काम करते हैं।

वहीं, फिल्म में अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने एक अंग्रेजी पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो चाहती है कि सच्चाई सामने न आ पाए। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, 'द साबरमती रिपोर्ट' शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article