सलमान खान को धमकी देने वाला निकला उनकी आने वाली फिल्म का गीतकार: रिपोर्ट

मुंबई क्राइम ब्रांच ने धमकी वाले नंबर को कर्नाटक के रायचूर में ट्रेस किया था। पुलिस जब ट्रेस किए गए नंबर के यूजर वेंकटेश नारायणन के पास पहुंची तो पता चला था कि उसके नंबर से किसी और ने व्हाट्सऐप मैसेज भेजा था।

एडिट
person Karnataka raichur Sohel Pasha threatening Salman Khan turned out to be lyricist of his upcoming film claims report

सलमान खान को धमकी देने वाला निकला उनकी आने वाली फिल्म का गीतकार, रिपोर्ट में दावा (फोटो- IANS)

मुंबई: अभिनेता सलमान खान को कथित तौर पर धमकी देने वाला गिरफ्तार आरोपी उनकी ही आने वाली फिल्म का एक गीतकार है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में पाया है सलमान खान को धमकी देने वाला सोहेल पाशा ने कथित तौर पर पब्लिसिटी के लिए अभिनेता को धमकी दी थी।

पाशा को क्राइम ब्रांच पुलिस ने कर्नाटक के रायचूर से गिरफ्तार किया था और उसे मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन को सौंप दिया था। जांच में पुलिस को पता चला है कि पाशा ने एक अंजान नंबर से सलमान और खुद के नाम पर फर्जी धमकी दी थी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सात नवंबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को पांच करोड़ रुपए की एक धमकी मिली थी। इसमें पैसे नहीं मिलने पर अभिनेता सलमान खान और उनकी आने वाली फिल्म के गीतकार सोहेल पाशा को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने धमकी वाले नंबर को कर्नाटक के रायचूर में ट्रेस किया था। पुलिस जब ट्रेस किए गए नंबर के यूजर वेंकटेश नारायणन के पास पहुंची तो पता चला था कि उसके नंबर से किसी और ने व्हाट्सऐप मैसेज भेजा था।

वेंकटेश नारायणन ने बताया है कि एक दिन बाजार में एक शख्स ने उसके पास फोन नहीं होने का कारण बताकर उसका फोन इस्तेमाल किया था और उसने व्हाट्सऐप इंस्टॉल कर उसका फोन इस्तेमाल किया था। कटेश नारायणन की जानकारी के आधार पर पुलिस व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए धमकी देने वाले शख्स के पास पहुंची थी और आरोपी को गिरफ्तार किया था।

मुंबई पुलिस की जांच में क्या पता चला है

गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में पाशा ने कथित तौर पर यह कबूला है कि उसने सलमान खान और खुद के नाम से पुलिस को धमकी वाले मैसेज भेजे थे। पाशा का कहना है कि सलमान खान को हाल में मिलने वाली धमकियों को ध्यान में रखते हुए उसने सलमान और खुद के नाम पर फर्जी धमकी दी थी।

पाशा को यह लगा था कि सलमान खान के साथ अपना नाम जोड़ने से वह सोशल मीडिया पर फेमस हो जाएगा और उसे लोकप्रियता मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article