मुंबईः यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इलाहाबादिया के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी पर बनी संसदीय समिति नोटिस जारी कर सकती है। समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंट में की गई टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर सांसद, नेता, कार्यकर्ता आदि सभी कर रहे हैं।
इस संबंध में रणवीर को समिति के समक्ष भी पेश होना पड़ सकता है। शो में की गई टिप्पणी को लेकर कई सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया है। मामले में रणवीर और समय रैना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि संसदीय समिति रणवीर को मामले में नोटिस भेजने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही कंटेंट को यूट्यूब पर प्रसारित करने के लिए यूट्यूब पर भी कार्यवाई की जा सकती है।
सस्मित पात्रा और प्रियंका चतुर्वेदी
समिति के सदस्यों में बीजू जनता दल के सांसद सस्मित पात्रा और शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि वे रणवीर द्वारा की गई टिप्पणी को मजबूती से उठाएंगे।
बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है... मैं ऐसी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए सख्त दिशानिर्देश और सख्त कदम चाहता हूं जिनका इस्तेमाल बहुत ही सहजता से किया जाता है खासकर जब ऐसे प्रभावशाली दिमाग वाले युवा ऐसे यूट्यूबर्स को फॉलो करते हैं।"
वहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कॉमेडी के नाम पर ऐसी अभद्रतापूर्ण भाषा स्वीकार्य नहीं है। अलाबादिया के इंस्टाग्राम (बीयरबाइसेप्स) पर 44 लाख फॉलोवर्स हैं जबकि यूट्यूब पर करीब 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।
रणवीर की इस टिप्पणी के बाद सामाजिक कार्यकर्ता, नेता और सोशल मीडिया पर उपस्थित लोग भी जमकर आलोचना कर रहे हैं। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए माफी मांग ली।
इस मामले में मुंबई पुलिस ने रणवीर को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, असम पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज की है।