ऑस्कर 2025: 'अनोरा' ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब, 'द ब्रूटलिस्ट' की झोली में बेस्ट एक्टर

Photo Credit : IMDB

ऑस्कर 2025 के नतीजों में फिल्म 'अनोरा' ने पांच कैटेगरी में पुरस्कार हासिल किए हैं, जिसमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग, और बेस्ट एक्ट्रेस शामिल हैं।

Photo Credit : IMDB

मिकी मेडिसन को फिल्म 'अनोरा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला, जबकि एड्रिएन ब्रॉडी को 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया।

Photo Credit : IMDB

'द ब्रूटलिस्ट' को 10 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे और इसने तीन अवॉर्ड जीते हैं। यह फिल्म एक आर्किटेक्ट लास्जलो टोथ की कहानी पर आधारित है।

Photo Credit : IMDB

'अनोरा' सीन बेकर के निर्देशन में बनी है और यह एक सेक्स वर्कर की शादी के इर्द-गिर्द घूमती है।

Photo Credit : IMDB

भारत की शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी लेकिन पुरस्कार जीतने में असफल रही। इस कैटेगरी में डच फिल्म 'आई एम नॉट ए रोबोट' ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का पुरस्कार जीता।

Photo Credit : IMDB

'अनुजा' का मुकाबला 'ए लीन', 'द लास्ट रेंजर', और 'द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंस' जैसी फिल्मों से था।

Photo Credit : IMDB

इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया और इसे कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन ने होस्ट किया।

Photo Credit : X

ऑस्कर के इस आयोजन में कुल 23 कैटेगरी में विजेताओं की घोषणा की गई।

Photo Credit : X