तिरुवनंतपुरमः मशहूर मलयालम अभिनेता मोहनलाल की नई फिल्म L2: Empuraan को लेकर केरल में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2019 की हिट फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है और एक त्रयी (ट्रिलॉजी) का हिस्सा है। हालांकि, इसके राजनीतिक विषय-वस्तु, खासकर 2002 गुजरात दंगों के चित्रण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
फिल्म की शुरुआत 2002 के गुजरात दंगों को दर्शाने वाले एक लंबे दृश्य से होती है, जिसमें एक दंगों के अपराधी को मुख्य विलेन के रूप में दिखाया गया है। इसे लेकर केरल में दक्षिणपंथी गुटों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, जबकि कांग्रेस और वाम दलों ने फिल्म का समर्थन किया है। दक्षिणपंथी समूहों का आरोप है कि यह फिल्म 'एंटी-हिंदू' (हिंदू विरोधी) है और यह प्रोपेगेंडा फैलाती है।
दक्षिणपंथी संगठनों की नाराजगी और बीजेपी का रुख
सोशल मीडिया पर संघ परिवार से जुड़े कई समूहों ने फिल्म को हिंदू विरोधी करार दिया। विशेष रूप से सनातन धर्म नामक समूह ने आरोप लगाया कि पृथ्वीराज ने मोहनलाल और उनके प्रशंसकों को धोखा दिया है। हालांकि, केरल बीजेपी ने इस विवाद से दूरी बनाए रखी है।
बीजेपी के राज्य महासचिव पी. सुधीर ने कहा कि पार्टी का फिल्म पर कोई आधिकारिक रुख नहीं है। उन्होंने कहा, "फिल्म अपनी राह चलेगी और पार्टी अपनी। संघ परिवार के सदस्यों को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन दर्शकों को खुद तय करने देना चाहिए कि यह फिल्म कैसी है।"
कांग्रेस और वाम दलों का समर्थन
वहीं, कांग्रेस ने इस फिल्म को 'भारतीय राजनीति का सही चित्रण' बताते हुए समर्थन दिया है। केरल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और पलक्कड़ से विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने इसे पैन-इंडिया फिल्म बताते हुए कहा कि इस पर हो रही नफरत भरी आलोचना को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "जो लोग 'कश्मीर फाइल्स' और 'केरल स्टोरी' जैसी फिल्मों की अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थन कर रहे थे, वे अब 'Empuraan' के खिलाफ खड़े हो गए हैं।"
कांग्रेस की राज्य इकाई ने सोशल मीडिया पर व्यंग्य करते हुए लिखा, "जो लोग कभी केरल आए ही नहीं, वे 'केरल स्टोरी' जैसी कर मुक्त सी-ग्रेड प्रोपेगेंडा फिल्म को असली केरल की कहानी बताते थे। अब एक विश्वस्तरीय मलयालम फिल्म उनकी असलियत दिखा रही है और वे इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।"
People who never stepped foot on Kerala’s soil were saying that a c-grade propaganda movie they released tax-free was the real Kerala story.
— Congress Kerala (@INCKerala) March 28, 2025
Now a world class film Malayalam movie exposed the Sangh agenda and the division they plan in Kerala to capture control of our vast… pic.twitter.com/zfVIKk4PXC
सेंसर बोर्ड (CBFC) ने क्या कहा?
फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के बीच सेंसर बोर्ड (CBFC) की केरल इकाई ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी से जुड़े कुछ सदस्यों ने सुझाव दिया था कि सेंसर बोर्ड के संघ परिवार समर्थक सदस्य इस मुद्दे पर सख्त रुख अपना सकते थे। हालांकि, सेंसर बोर्ड के सदस्य जी.एम. महेश ने कहा कि "जो लोग इस फिल्म पर विवाद खड़ा कर रहे हैं, उन्होंने इसे देखा ही नहीं है। फिल्म में कहीं भी गोधरा दंगों का जिक्र नहीं है।" उन्होंने आगे कहा कि फिल्मों को सिर्फ एक काल्पनिक रचना के रूप में देखना चाहिए।
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन
राजनीतिक विवाद के बावजूद, L2: Empuraan की बॉक्स ऑफिस पर कमाई लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने भारत में पहले ही दिन 24.50 करोड़ रुपये की कमाई की। दुनियाभर में पहले ही दिन 67 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। दो दिनों में यह फिल्म 100 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सबसे तेजी से यह आंकड़ा पार करने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई। निर्माता आशीर्वाद सिनेमा ने सोशल मीडिया पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि की पुष्टि की है।