कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने एक स्टैंडअप एक्ट के कारण जारी विवाद में केस दर्ज होने के बाद अब अग्रिम जमानत के लिए मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया है। कुणाल कामरा ने दावा किया कि वो तमिलनाडु के विल्लुपुरम शहर के स्थायी निवासी हैं। इस कारण मामला मद्रास हाई कोर्ट के क्षेत्राधिकार में आता है। साथ ही कॉमेडियन ने अपनी जान का खतरा भी बताया है। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'अगर मुंबई वापस आऊंगा तो मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा, शिवसेना कार्यकर्ताओं से मेरी जान को खतरा है।" कुणाल कामरा ने मद्रास हाई कोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की है।'

31 मार्च को होना है पेश

दरअसल, मुंबई की खार पुलिस ने गुरुवार को कॉमीडियन को नया समन भेज 31 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया।  खार पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, कुणाल कामरा वकील के जरिए पुलिस के संपर्क में हैं। इससे पहले समन जारी होने पर कुणाल ने 2 अप्रैल तक का समय मांगा था, लेकिन पुलिस ने मोहलत देने से इनकार करते हुए 31 मार्च, सुबह 11 बजे तक खार पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा है।

कुणाल कामरा को खार पुलिस ने समन भेजकर मंगलवार को 11 बजे हाजिर होने के लिए कहा था, लेकिन कामरा हाजिर नहीं हुए और हाजिर होने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा। पुलिस ने उनकी मांग को खारिज कर बुधवार को नया समन भेजा। खार पुलिस ने हैबिटेट स्टूडियो से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। पुलिस की मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ जारी है।

क्यों विवादों में कुणाल कामरा?

बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कुछ दिन पहले मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में एक शो किया था। शो के दौरान उन्होंने एक पैरोडी गाया और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें 'गद्दार' कहा। विवाद तब बढ़ गया जब कुणाल कामरा ने उसी वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कर दिया।

शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के नेता कुणाल कामरा के समर्थन में सामने आए, जबकि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को यह बुरा लगा। इसके बाद हैबिटेट स्टूडियो पर हमला भी हुआ। घटना के बाद, मुंबई पुलिस ने कमीडियन को उनके खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को समन जारी किया। खार थाने की एक टीम ने मुंबई में कामरा के घर पर समन पहुंचाया, जहां उनके माता-पिता रहते हैं। हालांकि, कामरा के मुंबई से बाहर होने के कारण पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए उन्हें समन भेजा।