कनाडाः कपिल शर्मा के नए खुले कैफे में फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी

कपिल शर्मा के कैफे में कनाडा में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर दी। इस कैफे का नाम कैप्स कैफे है, जो हाल ही में खुला है। हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है।

KAPIL SHARMA CAFE FIRING IN CANADA KHALISTANI TERRORIRST HARJEET SINGH LADDI TAKE RESPONSIBILITY

कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग Photograph: (आईएएनएस)

ओटावाः कॉमेडियन कपिल शर्मा ने नए खुले कैप्स कैफे में बुधवार रात को अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। कपिल शर्मा का यह कैफे ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में स्थित है। हाल में इस कैफे का उद्घाटन हुआ था। 

खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। लड्डी भारत की एनआईए (NIA) की लिस्ट में मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल है। वह प्रतिबंधित समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा है।

कपिल शर्मा की पुरानी टिप्पणी को लेकर हुआ हमला

कपिल शर्मा के कैफे में हमले के संबंध में इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि लड्डी ने हमले के पीछे कपिल शर्मा की पुरानी टिप्पणी को जिम्मेदार बताया। हालांकि लड्डी ने किस बात को लेकर हमले को अंजाम दिया है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। कनाडा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

कैप्स कैफे का उद्घाटन हाल ही में हुआ है और यह कपिल शर्मा का पहला इंटरनेशनल रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट है।

कैफे पर हमला करने वाले हमलावर कथित तौर पर कार में सवार होकर आए। हालांकि, हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। 

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमलावरों का उद्देश्य कैफे को निशाना बनाना था या फिर कपिल शर्मा को धमकी देना था। 

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का तीसरा सीजन हाल ही में नेटफ्लिक्स पर शुरू हुआ है। इसका पहला एपिसोड 21 जून को आया जिसमें सलमान खान बतौर मेहमान शामिल हुए थे। वहीं, दूसरे शो में 'मेट्रो इन दिनों' की कास्ट पहुंची थी।

कपिल शर्मा दुनियाभर में ख्यातिप्राप्त कॉमेडियन हैं। नेटफ्लिक्स शो से पहले वह कलर्स टीवी पर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल'  शो कर चुके हैं। यह शो देश-दुनिया में देखा जाता था और इसने कपिल शर्मा को एक नई पहचना दी। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article