'माफी नहीं मांगी तो सभी फिल्मों पर लगेगा प्रतिबंध', मंत्री शिवराज तंगडगी ने कन्नड़ विवाद में कमल हासन को दी चेतावनी

कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कमल हासन को 30 मई तक माफी मांगने की समय सीमा दी थी, लेकिन उन्होंने माफी से इनकार कर दिया। संस्कृति मंत्री शिवराज तंगडगी ने अब साफ कहा है कि जब तक माफी नहीं मांगते कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ राज्य में रिलीज नहीं होगी...

Thug Life, Kamal Haasan, Karnataka, कमल हासन बयान, कन्नड़ तमिल भाषा विवाद,

कमल हासन। Photograph: (इंस्टाग्राम)

फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) के प्रमोशन के दौरान कमल हासन के कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए बयान से उपजा विवाद अब और गहराता जा रहा है। कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि कमल हासन माफी नहीं मांगते, तो उनकी फिल्म ठग लाइफ को राज्य में रिलीज की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बीच, कर्नाटक के कन्नड़ और संस्कृति मंत्री शिवराज तंगडगी ने दो टूक कहा है कि यदि अभिनेता माफी नहीं मांगते, तो राज्य में उनकी सभी फिल्मों को बैन किया जाएगा।

मीडिया से बात करते हुए मंत्री शिवराज तंगडगी ने कहा, "मैंने एक पत्र लिखा है। उसके बाद फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी एक सराहनीय कदम उठाया है और प्रेस वार्ता कर यह स्पष्ट किया है कि अगर दो दिन के भीतर माफी नहीं मांगी गई तो फिल्म बैन होगी। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं।"

दरअसल कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स नेकमल हासन को 30 मई तक माफी मांगने की समय सीमा दी थी, लेकिन उन्होंने माफी से इनकार कर दिया। KFCC के अध्यक्ष एम नरसिम्हालु ने कहा है कि उन्होंने थिएटर मालिकों और वितरकों से कहा है कि जब तक माफी नहीं मिलती, फिल्म ठग लाइफ रिलीज नहीं होगी।"

विवाद की जड़ क्या है?

यह विवाद चेन्नई में फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान कमल हासन के एक बयान से शुरू हुआ, जब उन्होंने मंच से कहा, “मेरा जीवन और मेरा परिवार।” इसके बाद उन्होंने कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार की ओर इशारा करते हुए कहा, "यह मेरा परिवार है। यही वजह है कि ये (शिवराजकुमार) यहां आए हैं। मैंने अपनी बात की शुरुआत जीवन, संबंध और तमिल से की। आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से ही जन्मी है, इसलिए आप भी हमारे ही हिस्से हैं।”

कमल हासन के इस बयान की सोशल मीडिया पर कन्नड़ प्रेमियों द्वारा काफी लानत मलानत की गई। कन्नड़ रक्षक वेद जैसे संगठनों ने उनके बयान को कन्नड़ भाषा और संस्कृति का अपमान बताया था। बेलगावी, मैसूर, बेंगलुरु समेत कई शहरों में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और उनके पोस्टर जलाए गए। उनसे मामले में माफी मांगने को कहा गया लेकिन कमल हासन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया। 

अभिनेता ने खुलासा किया कि उनकी टिप्पणी को लेकर उन्हें पहले भी धमकियों का सामना करना पड़ा है। फिल्म पर बैन को लेकर उन्होंने यह भी कहा वे इस तरह की धमकियों के लिए नए नहीं हैं। उन्होंने 2013 में अपनी फिल्म विश्वरूपम की 15 दिन की बैन की घटना को याद करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति उनके लिए नई नहीं है।

तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बात करते हुए कमल हासन ने कहा, 'यह लोकतंत्र है। मैं कानून और न्याय में विश्वास करता हूं। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल के लिए मेरा प्यार सच्चा है। कोई भी इस पर संदेह नहीं करेगा, सिवाय उन लोगों के जिनका कोई एजेंडा है।  मुझे पहले भी धमकियां दी गई हैं और अगर मैं गलत हूं, तो मैं माफी मांगूंगा।' कमल हासन ने कहा कि उनके बयानों पर विवाद पैदा करने वाले लोग मुद्दे को उलझा रहे हैं।  उन्होंने आगे कहा, 'मैंने जो कहा, वह प्यार से कहा और बहुत से इतिहासकारों ने मुझे इतिहास की भाषा सिखाई है और मेरा कोई ऐसा मतलब नहीं था।'

ठग लाइफ के बारे में

ठग लाइफ का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। इसको लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही काफी उत्साह है। ठग लाइफ में सिम्बु (STR), त्रिशा कृष्णन, सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ सहित सभी प्रमुख भाषाओं में 5 जून 2025 को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article