नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी से राज्य सभा सांसद जया बच्चन अपने गुस्से की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो मंगलवार को सामने आया जिसमें उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक शख्स पर वे बिफरी नजर आईं और उसे धक्का भी दे दिया। अभिनेत्री-राजनेता जया बच्चन उस समय अचानक हैरान और उत्तेजित नजर आईं, जब उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति कथित तौर पर उनकी सहमति के बिना उनके साथ तस्वीर लेने की कोशिश कर रहा था।
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में बच्चन उस व्यक्ति को धक्का देकर दूर धकेलती नजर आ रही हैं। साथ ही उसके व्यवहार पर सवाल उठाते हुए पूछा, 'क्या कर रहे हो आप? यह क्या है?' यह वाकया उस समय हुआ जब वह दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के बाहर खड़ी थीं, जहां मंगलवार को सचिव (प्रशासन) के लिए चुनाव हो रहे थे, जिसे क्लब का सबसे अहम पद कहा जाता है।
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party MP Jaya Bachchan scolded a man and pushed him away, while he was trying to take a selfie with her. pic.twitter.com/UxIxwrXSM0
— ANI (@ANI) August 12, 2025
इस क्लब के सदस्य पूर्व और वर्तमान सांसद हैं। वीडियो में राष्ट्रीय जनता दल की मीसा भारती और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की प्रियंका चतुर्वेदी भी जया बच्चन के आसपास नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर, जया बच्चन की अचानक नाराजगी के बीच उनके व्यवहार से आहत व्यक्ति थोड़ा मुस्कुराता नजर आ रहा है, और चंद सेकेंड में फ्रेम से बाहर चला जाता है। जबकि लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्य सभा सांसद मीसा भारती उस शख्स को कुछ सलाह देती नजर आ रही हैं।
कंगना रनौत ने जया बच्चन पर साधा निशाना
इस पूरे वाकये पर भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने जया बच्चन पर निशाना साधा और उन्हें 'सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला' कहा। रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला। लोग उनके नखरे/बेतुकेपन को सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वह अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं।'
/filters:format(webp)/bole-bharat/media/media_files/2025/08/12/kangana-ranaut-12-2025-08-12-21-16-07.jpg)
जया बच्चन पहले भी सार्वजनिक तौर पर जाहिर करती रही हैं गुस्सा
यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन इस तरह चिढ़ी और अपने गुस्से का सार्वजनिक तौर पर इजहार करती नजर आई हैं। पैपराजी को वे कई बार दुत्कार चुकी हैं। हाल ही में उन्हें एक ऐसे व्यक्ति को डाँटते हुए देखा गया जिसने दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता दिवंगत मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में उनकी तस्वीरें खींचने की कोशिश कर रहा था।
कुछ दिन पहले शिवसेना (यूबीटी) की उनकी साथी सांसद चतुर्वेदी को भी बच्चन की नाराज़गी का सामना करना पड़ा था। यह तब शुरू हुआ जब बच्चन कथित तौर पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम से नाराज थीं, जिसे भारत ने पहलगाम हमले का बदले लेने के लिए शुरू किया था। पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी। उन्होंने उन आतंकवादियों का जिक्र करते हुए कहा था, 'सिंदूर तो उजड़ गया।'
जैसे ही जया बच्चन ने बोलना शुरू किया, सत्ता पक्ष के सदस्यों ने उन्हें बीच में ही टोकना शुरू कर दिया। बच्चन ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, 'या तो आप बोलें या मैं बोलूँ... जब कोई महिला बोलती है, तो मैं कभी बीच में नहीं बोलता। इसलिए कृपया अपनी जबान संभालें।'
सदन में बढ़ते तनाव के बीच चतुर्वेदी ने जब बच्चन को शांत करने की कोशिश की। बच्चन ने चतुर्वेदी को डांटा और कहा, 'प्रियंका, मुझे कंट्रोल करने की कोशिश मत करो।' इस पर चतुर्वेदी के चेहरे पर उलझन साफ तौर पर दिखाई दिया था। वे लगभग झेंपते हुए हंसने लगी और अपना चेहरा अपने हाथों से छक लिया था। इससे पहले उपराष्चट्रपति रहे जगदीप धनखड़ से उनकी बहस भी चर्चित रही थी।