House Arrest show controversy: एजाज खान और उल्लू ऐप के मालिक के खिलाफ कार्रवाई तेज, पुलिस ने भेजा समन

House Arrest’ show controversy: महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने इस शो को “अश्लीलता का प्रतीक” बताते हुए तत्काल प्रतिबंध की मांग की थी।

Ajaz Khan, Ajaz khan 18 plus house arrest show creates uproarएजाज खान हाउस अरेस्ट, उल्लू ऐप हाउस अरेस्ट शो, विवादों में हाउस अरेस्ट, demands ban due to its vulgar content, house arrest reality show,

Photograph: (Instagram/IANS)र

House Arrest’ show controversy: ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर प्रसारित विवादित शो ‘हाउस अरेस्ट’ में कथित अश्लील सामग्री को लेकर अभिनेता एजाज खान और ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मुंबई की अंबोली पुलिस ने सोमवार को दोनों को समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है।

यह कार्रवाई बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत के आधार पर की गई, जिसके बाद 2 मई को शो के होस्ट एजाज खान और प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अंबोली पुलिस ने अब तक उल्लू ऐप के एक मैनेजर का बयान दर्ज कर लिया है, जबकि एजाज खान को पहले ही समन भेजा जा चुका है।

शो में दिखाई गई सामग्री को लेकर सोशल मीडिया पर भी भारी विरोध देखने को मिला था। विश्व हिंदू परिषद, महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा और राज्य महिला आयोग जैसे संगठनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मेकर्स पर कार्रवाई करने की मांग की थी।

महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने इस शो को “अश्लीलता का प्रतीक” बताते हुए तत्काल प्रतिबंध की मांग की थी। वहीं, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर शो के प्रसारण पर रोक लगाने की अपील की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी हस्तक्षेप किया है। आयोग ने एजाज खान और विभु अग्रवाल दोनों को 9 मई को पेश होने का समन भेजा है। विवाद गहराने के बाद, उल्लू ऐप ने 'हाउस अरेस्ट' के सभी विवादित एपिसोड अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं और माफी जारी की है।

 इस विषय में महाराष्ट्र साइबर सेल प्रमुख यशस्वी यादव ने जानकारी दी कि शिकायत के बाद ऐप को निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत शो को बंद कर दिया गया है। यदि भविष्य में कोई और शिकायत मिलती है तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article