‘हेरा फेरी 3’ फिर विवादों में, परेश रावल के बाहर होने पर अक्षय कुमार की कंपनी ने भेजा ₹25 करोड़ का लीगल नोटिस

30 जनवरी को अपने जन्मदिन के अवसर पर निर्माता-निर्देशक प्रियदर्शन ने पोस्ट शेयर कर फिल्म की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने परेश रावल के साथ ही सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार को भी टैग किया था। इस घोषणा के बाद से दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा था।

अक्षय कुमार ,परेश रावल,  Akshay Kumar, Akshay vs Paresh, babu bhaiya, hera pheri 3, Hera Pheri 3 Latest Update, Hera Pheri 3 Movie, Hera Pheri 3 news, Paresh Rawal, Sunil Shetty, हेरा फेरी 3

परेश रावल और अक्षय कुमार। Photograph: (IANS)

फ्रैंचाइजी कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ एक बार फिर विवादों में घिर गई है। फिल्म में बाबूराव का आइकॉनिक किरदार निभा चुके अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में सभी को चौंकाते हुए इस फिल्म से अलग होने की घोषणा की थी। और अब यह मामला कानूनी मोड़ पर पहुंच गया है।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी Cape of Good Films ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये के हर्जाने का कानूनी नोटिस भेजा है। प्रोडक्शन हाउस का आरोप है कि परेश रावल ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने और कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद अचानक फिल्म छोड़ दी, जो व्यावसायिक नैतिकता और अनुबंध नियमों का उल्लंघन है।

अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी का दावा है कि परेश रावल को उनकी सामान्य फीस से तीन गुना अधिक भुगतान किया जा रहा था। कंपनी का कहना है कि अभिनेता ने प्रोफेशनल एथिक्स और बिजनेस कंडक्ट की अनदेखी की है।

नोटिस में कहा गया है, “अगर परेश रावल का इरादा फिल्म पूरी करने का नहीं था, तो उन्हें अनुबंध पर साइन करने, एडवांस लेने और शूटिंग पर खर्च करवाने से पहले स्पष्ट करना चाहिए था।” प्रोडक्शन कंपनी ने यह भी कहा है कि अब वक्त आ गया है कि बॉलीवुड अभिनेता हॉलीवुड की तरह अनुशासन को समझें, जहां निर्माता इस तरह के गैर-पेशेवर व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करते।

‘हेरा फेरी 3’ निर्माताओं से हुई 'अनबन'?

परेश रावल के फ्रैंचाइजी हेरा फेरी के तीसरे भाग से अलग होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कायास लगाए जाने लगे थे। ऐसी बातें कहीं गई कि क्रिएटिव टीम से अभिनेता की अनबन हुई है। हालांकि परेश रावल ने खुद सामने आकर इन बातों का खंडन किया। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए परेश रावल ने लिखा, “मैं यह बात रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3’ से अलग होने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था। मैं फिर से दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक मतभेद नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति अपने मन में कोई मतभेद नहीं रखता। मैं उनसे प्रेम करता हूं और उनका बहुत सम्मान भी करता हूं।”

परेश रावल ने क्या कहा?

परेश रावल ने Mid-Day को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे पता है कि मेरे इस फैसले से लोग हैरान हैं। हम तीनों का कॉम्बिनेशन प्रियदर्शन जी के निर्देशन में शानदार था, लेकिन सच यह है कि अब मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा महसूस नहीं करता। इसलिए मैंने इससे हटने का फैसला किया है।” उन्होंने यह भी साफ किया कि यह उनका "फाइनल डिसीजन" है – हालांकि भविष्य में क्या होगा, यह कहा नहीं जा सकता।

इससे पहले लल्लनटॉप  को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर अपनी असहमति और मानसिक थकावट का जिक्र करते हुए कहा था, “हर कोई सीक्वल पर कमाना चाहता है, लेकिन एक किरदार जिसकी 500 करोड़ की गुडविल है, उसके साथ कुछ अलग क्यों नहीं किया जाता? लेकिन मानसिक आलस्य या दिवालियापन की स्थिति है। मैं सिर्फ इसलिए फिल्म कर रहा था ताकि यह अटकी न रह जाए, लेकिन इसमें कोई खुशी नहीं थी।”

सुनील शेट्टी भी जता चुके हैं चिंता

फिल्म में श्याम का किरदार निभाने वाले सुनील शेट्टी पहले ही हेरा फेरी 3 को लेकर चिंता जता चुके हैं। उन्होंने पिंकविला को बताया था कि “डर सिर्फ इतना है कि क्या हम उस क्लासिक फिल्म के करीब भी पहुंच पाएंगे? अगर हम ईमानदारी से काम करें, जैसा कि ‘हेरा फेरी’ थी, तो लोग जरूर जुड़ेंगे, क्योंकि इसमें जबरदस्त रिकॉल वैल्यू है।”

बता दें, 30 जनवरी को अपने जन्मदिन के अवसर पर निर्माता-निर्देशक-निर्देशक प्रियदर्शन ने पोस्ट शेयर कर फिल्म की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने परेश रावल के साथ ही सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार को भी टैग किया था। 'हेरा फेरी' सीरीज की एक और फिल्म की घोषणा के बाद से दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा था। हालांकि, फिल्म में 'बाबू भैया' के किरदार में नजर आए परेश रावल ने हाल ही में बताया कि वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।

'हेरा फेरी' साल 2000 में आई थी, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने और निर्माण एजी नाडियाडवाला ने किया था। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म में परेश रावल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी के साथ तब्बू, गुलशन ग्रोवर जैसे सितारे थे। वहीं, 'फिर हेरा फेरी' साल 2006 में आई थी। दूसरी फिल्म का निर्देशन नीरज वोरा ने किया था। निर्माण फिरोज नाडियाडवाला ने किया था। फिल्म में 'तिकड़ी' के साथ बिपाशा बसु, रिमी सेन, राजपाल यादव अहम भूमिकाओं में थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश रावल अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, राजपाल यादव अहम भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा वह ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आएंगे।

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article