एल्विश यादव के घर पर हुई भयंकर फायरिंग, पुलिस तलाश रही है सीसीटीवी फुटेज

यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग हुई है। पुलिस इसका सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर के बाहर हमलावरों ने 20 से 25 राउंड फायरिंग की है।

firing at elvish yadav home in gurugram what did police say

एल्विश यादव के घर पर करीब 25 राउंड फायरिंग Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्ली: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर पर शुक्रवार सुबह फायरिंग की घटना हुई है। यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 56 में स्थित उनके घर पर हुई, जब तीन अज्ञात लोग बाइक पर सवार होकर आए और 20 से 25 राउंड तक ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। 

घटना रविवार सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, जब फायरिंग हुई, तब एल्विश यादव घर पर नहीं थे। वह हरियाणा से बाहर किसी काम के सिलसिले में गए हुए हैं। घर पर उस समय केवल केयर टेकर और परिवार के कुछ सदस्य मौजूद थे। इस घटना में किसी के भी घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने फायरिंग घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर की। एल्विश यादव का परिवार दूसरे और तीसरे फ्लोर पर रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने घर का निरीक्षण किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

राहुल फाजिलपुरिया के घर पर भी हुई थी फायरिंग

बता दें कि एल्विश यादव से पहले बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर भी गुरुग्राम में ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया था। हमला बादशाहपुर थाने के अंतर्गत एसपीआर रोड पर हुआ था। बताया जा रहा है कि फायरिंग में वह सुरक्षित भागने में कामयाब रहे थे। लगभग एक महीने के भीतर इस तरह की दूसरी घटना ने गुरुग्राम में लोगों को डरा दिया है।

एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते साल उन पर सांप के जहर की अवैध सप्लाई और रेव पार्टियों में इसके इस्तेमाल से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया था। इस केस में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था, जिससे सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई थी। आरोप था कि एल्विश कुछ निजी पार्टियों में प्रतिबंधित जहरीले पदार्थों का इंतजाम करते थे, जिनमें सांप का जहर शामिल था। हालांकि, एल्विश ने इन सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया था। यह मामला अभी भी कोर्ट में है और जांच एजेंसियां इस मामले में सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article