चेन्नईः तमिल फिल्म निर्माता एस.शंकर की तीन अचल संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर लिया है। ईडी ने एस. शंकर पर फिल्म एंथरिन (रोबोट) की कहानी की साहित्यिक चोरी का मामले में यह कार्यवाई की है।

यह फिल्म साल 2010 में आई थी, जिसे ज्यादा ख्याति रोबोट नाम से मिली है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और ऐश्वर्या रॉय ने लीड रोल किया था। फिल्म उस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 290 करोड़ रुपये था। 

पीएमएलए के तहत जब्त की गई संपत्ति

फिल्म निर्माता की करीब 10.11 करोड़ रुपये की संपत्ति को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया है। इसके लिए लेखक आरूर तमिलनाडन ने साल 2011 में शिकायत दर्ज कराई थी।

जिसके आधार पर ईडी ने जांच शुरू की थी। लेखक ने यह आरोप लगाया था कि शंकर की ब्लॉकबस्टर फिल्म एंथरिन (रोबोट) की कहानी उनकी कहानी जिगुबा से मेल खाती है। 

कॉपीराइट अधिनियम के तहत दर्ज मामला

फिल्म निर्माता पर कॉपीराइट अधिनियम-1957 और भारतीय न्याय संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान ईडी ने पाया कि शंकर को कहानी विकास, पटकथा, संवाद और निर्देशन सहित एंथिरन पर उनके काम के लिए 11.5 करोड़ रुपये मिले थे।

इसके साथ ही फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) द्वारा की गई एक स्वतंत्र रिपोर्ट में भी जिगुबा और एंथरिन की कहानी में समानताएं पाई गईं हैं।

रिपोर्ट में यह पता चला है कि कहानी  की संरचना और कैरेक्टर के विकास में विशेष रूप से समानता पाई गई है। इन सभी निष्कर्षों ने साहित्यिक चोरी के आरोपों को और भी मजबूत किया है। 

ईडी अधिकारी के मुताबिक, फिल्म बनाते समय साहित्यिक चोरी या कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत संभवतः यह पहली कुर्की की गई है।