चंडीगढ़ः पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म पंजाब 95 की रिलीज के लिए दर्शकों को अभी और भी इंतजार करना होगा। दिलजीत ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है अप्रत्याशित परिस्थितियों की वजह से रिलीज की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ रहा है। हालांकि, गायक-अभिनेता ने रिलीज में देरी के पीछे की कोई ठोस वजह नहीं बताई। साथ ही फिल्म भारत में रिलीज होगी या नहीं, इसे लेकर भी निर्माताओं की ओर से स्थिति अभी साफ नहीं की गई है।
इससे पहले यह फिल्म भारत को छोड़ पूरी दुनिया में सात फरवरी को रिलीज होने वाली थी। दिलजीत की यह फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है। दिलजीत ने बीते शुक्रवार को कहा था कि उनकी फिल्म भारत को छोड़कर पूरी दुनिया में बिना किसी कट के रिलीज होगी।
हालांकि, अब दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट कर बताया है कि कुछ परिस्थितियों के चलते उनकी फिल्म अब सात फरवरी को रिलीज नहीं होगी। दिलजीन ने अपनी स्टोरी में लिखा कि “हमें बहुत खेद है और आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि फिल्म पंजाब 95 हमारे नियंत्रण से परे परिस्थितियों के कारण सात फरवरी को रिलीज नहीं होगी।”
पंजाब 95 पर सेंसर बोर्ड ने लगाए हैं 100 से ज्यादा कट
दिलजीत दोझांज की फिल्म पंजाब 95 काफी पहले से चर्चा में है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म एक साल से अधिक समय से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के पास अटकी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार सीबीएफसी ने शुरुआत में फिल्म में 120 कट का सुझाव दिया था।
पंजाब में उग्रवाद के दौर के समय 90 के दशक में चर्चित रहे खालड़ा ने राज्य पुलिस द्वारा सिख युवाओं की कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्याओं का पर्दाफाश किया था। 1995 में उनका अपहरण कर हत्या कर दी गई। बाद में छह पुलिस अधिकारियों को उनके अपहरण और हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था।
खालरा की पत्नी परमजीत कौर खालरा ने भी सेंसर बोर्ड की ओर से कट की मांग की आलोचना करते हुए कहा था कि बायोपिक परिवार की मंजूरी से बनाई गई थी और इसे बिना किसी बदलाव के रिलीज किया जाना चाहिए।
हनी त्रेहन ने किया है निर्देशन
पंजाब 95 का निर्देशन हनी त्रेहन ने किया है। हनी त्रेहन ने इससे पहले ‘शर्मा जी नमकीन’, ‘रात अकेली है’, ‘कमांडो 3’, ‘सोनचिरैया’, ‘नमस्ते इंग्लैंड’ जैसी फिल्मों में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम कर चुके हैं। दिलजीत की यह फिल्म रोनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी(RSVP) के बैनर तले रिलीज होगी।
इससे पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीएफबीसी) की कुछ रोक के चलते फिल्म में देरी हुई। फिल्म में दिलजीत के साथ अर्जुन रामपाल और सुविंदर विकी भी होंगे। इसके साथ ही गीतिका विद्या ओहल्यान, कंवलजीत सिंह, जगजीत संधू और वरूण बदोला भी नजर आएंगे।
बॉर्डर – 2 में नजर आएंगे दिलजीत
दिलजीत सिंह जल्द ही बाॉर्डर 2 में नजर आएंगे। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 सितारों से सजी है। एक तरफ सनी देओल अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आएंगे। वहीं, दिलजीत दोसांझ, वरूण धवन और अहान शेट्टी भी किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 23 जनवरी को रिलीज की जाएगी।
2024 में दिलजीत दोसांझ ने भारत के विभिन्न शहरों में दिल-लुमिनाटी टूर किया था। दिलजीत का यह टूर पूरे भारत में बहुत पसंद किया गया और हर एक कॉन्सर्ट में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।
इस टूर के बाद दिलजीत ने 1 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात में वह नरेंद्र मोदी से बातचीत के साथ गाना सुनाते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मेज बजाते नजर आते हैं।