क्या USAID ने सोनम कपूर के ससुराल से जुड़े एनजीओ को 7.5 लाख डॉलर का अनुदान दिया था ?

Photo Credit : instagram

रिपब्लिकन प्रतिनिधि नैंसी मेस ने यूएसएआईडी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अनंत आहूजा के एनजीओ को 75 लाख डॉलर का अनुदान दिया है। अनंत आहूजा, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के देवर हैं।

Photo Credit : X

अनंत आहूजा का एनजीओ भारत में प्रवासी श्रमिकों के बीच अकेलेपन को कम करने के लिए काम करता है। इस अनुदान का उद्देश्य प्रवासी श्रमिकों को सामाजिक अलगाव से बचाना है।

Photo Credit : X

यह मामला यूएसएआईडी फंडिंग पर सुनवाई के दौरान सामने आया और इसकी जांच यूएस हाउस ओवरसाइट कमिटी द्वारा की जा रही है।

नैंसी मेस ने सवाल उठाया है कि क्या यह अनुदान वास्तव में अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाता है।

Photo Credit : X

साल 2020 में गुड लैब फाउंडेशन को यह अनुदान मिला था, जिसका सह-संस्थापक अनंत आहूजा हैं।

Photo Credit : X

यूएसएआईडी की वेबसाइट पर इस एनजीओ से जुड़ा प्रेस नोट साझा किया गया है, जिसमें प्रवासी युवाओं की समस्याओं का जिक्र किया गया है।

Photo Credit : instagram

गुड बिजनेस लैब फाउंडेशन और शाही एक्सपोर्ट्स ने मिलकर एक कार्यक्रम चलाया, जिसका उद्देश्य प्रवासी लोगों को अकेलेपन से निपटने के लिए सहायता प्रदान करना था।

Photo Credit : X

यूएसएआईडी हाल ही में चर्चा में है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे बंद कर विदेश मंत्रालय में शामिल करने का प्रस्ताव दिया है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने यूएसएआईडी की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने अनावश्यक खर्चों का हवाला दिया है, जैसे सर्बिया और आयरलैंड में डीईआई परियोजनाओं पर धन खर्च करना।

Photo Credit : X