जीनत अमान के लिव-इन वाले बयान पर छिड़ा विवाद, मुमताज, सायरा के बाद मुकेश खन्ना ने दिया जवाब

zeenat

PHOTO: IANS

दिगग्ज अभिनेत्री जीनत अमान के एक बयान ने विवाद का रूप ले लिया है। दरअसल पिछले दिनों उन्होंने शादी से पहले लोगों को लिव-इन में रहने की सलाह दी थी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा था कि यदि आप किसी रिश्ते में हैं तो मैं दृढ़ता से अनुशंसा करती हूं कि आप शादी करने से पहले एक साथ रहें! जीनत अमान के इस बयान पर डॉन फिल्म में उनकी सहकलाकार रहीं मुमताज ने आपत्ति जाहिर की थी। अभिनेत्री सायरा बानों ने भी जीनत के बयान का विरोध किया था और अब अभिनेता मुकेश खन्ना ने इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दैनिक जागरण के साथ बातचीत में मुकेश खन्ना ने जीनत के बयान को भारतीय संस्कृति के विपरीत बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और इतिहास में लिव इन रिलेशनशिप जैसी बात को जगह नहीं दी गई है। यह तो पश्चिमी सभ्यता से आया है। मुकेश खन्ना ने कहा कि ''जीनत तो पहले दिन से पश्चिमी सभ्यता के अनुसार ही जिंदगी जी है। ऐसे में उनके लिए ये बातें नई नहीं हैं, लेकिन भारतीय संस्कृति में यह स्वीकार्य नहीं है।" अभिनेता ने जीनत के शादी से पहले लड़के-लड़की को साथ रहने की सलाह पर कहा कि अगर लड़का-लड़की शादी से पहले एक-दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह लिव इन में रहने लगें और उनकी बात न बने तो सोचिए दोनों पर क्या गुजरेगी।

मुमताज और सायरा बानों ने जीनत के बयान पर जताई आपत्ति

जीनत के बयान पर उनकी समकालीन अभिनेत्रियां मुमताज और सायरा ने आपत्ति जाहिर की। मुमताज ने कहा कि जीनत ने हमारी नैतिक सोच के उलट सलाह देकर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना सही नहीं है। मुमताज अपनी प्रतिक्रिया में जीनत के निजी जीवन को भी खींच लाईं। उन्होंने कहा कि रिलेशनशिप पर राय देने वाली जीनत अमान आखिरी इंसान होनी चाहिए। वह मजहर खान से शादी करने से पहले उन्हें सालों से जानती थीं। लेकिन उनकी शादी नर्क से कम नहीं थी। मुमताज ने कहा कि उन्होंने अचानक सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। और फैशनेबल दिखने की उनकी उत्सुकता को समझती हूं।

मुमताज के बयान पर जीनत ने क्या दी प्रतिक्रिया?

मुमताज के इस बयान पर जीनत ने भी पलटवार किया और कहा कि वह अपने साथियों की आलोचना करने वालों में से नहीं हैं।  हिंदुस्तान टाइम्स जीनत के हवाले से लिखा,  "हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है। कभी भी दूसरों की निजी जिंदगी पर टिप्पणी करने या अपने साथियों की आलोचना करने वालों में से नहीं रही हूं और मैं अब इसकी शुरुआत भी नहीं करने जा रही हूं।"

मुमताज के बाद अभिनेत्री सायरा बानो ने भी जीनत को आड़े हाथों लिया। सायरा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 'मैं इस बयान से सहमत नहीं हो सकती। मैं कभी भी इस तरह के लिव-इन रिलेशनशिप की वकालत नहीं करूंगी। यह मेरे लिए अकल्पनीय और अस्वीकार्य है।'

जीनत ने क्या कहा था?

जीनत एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो मैं दृढ़ता से अनुशंसा करता हूं कि आप शादी करने से पहले एक साथ रहें! यह सलाह मैंने हमेशा अपने बेटों को दी है। यह मुझे तर्कसंगत लगता है। दिन में कुछ घंटों के लिए खुद का सर्वश्रेष्ठ देना आसान है। लेकिन रोज की चीजों के बीच साथ रह पाना ही असल परीक्षा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article