मुंबई: अन्नू कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हमारे बारह’ को बड़ा झटका लगा है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज की तारीख से ठीक दो दिन पहले इसकी रिलीज पर रोक लगा दी है। हाई कोर्ट ने अभी फिल्म की रिलीज पर 14 जून तक के लिए रोक लगाई है। इससे पहले फिल्म 7 जून को रिलीज होने वाली थी। यह फैसला फिल्म के निर्माताओं के लिए गहरा झटका है। फैसले के बाद फिल्म के बहुप्रतीक्षित प्रीमियर पर भी अनिश्चितता के बादल छा गए हैं।
दूसरी ओर कर्नाटक सरकार ने भी फिल्म के अगले दो हफ्ते तक राज्य में रिलीज पर रोक लगाई है। कर्नाटक सरकार ने कहा है कि फिल्म की रिलीज से सांप्रदायिक तनाव हो सकता है। राज्य में कई अल्पसंख्यक संगठनों और प्रतिनिधिमंडलों के अनुरोध की समीक्षा करने और ट्रेलर देखने के बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया।
‘हमारे बारह’ जनसंख्या के विषय पर बनी फिल्म है और ट्रेलर के मुताबिक इसमें एक मुस्लिम परिवार की कहानी को दर्शाया गया है। इस वजह से फिल्म चर्चा में है और इसे लेकर विवाद भी हो रहे हैं।
अन्नू कपूर, मनोज जोशी और परितोष त्रिपाठी जैसे अभिनेता इस फिल्म में अहम भूमिका में है। फिल्म का कथानक और खासकर ट्रेलर आने के बाद यह चर्चा में है। रिलीज के लिए हाल में फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी मुलाकात की थी। उन्होंने रिलीज के दौरान प्रदान की जाने वाली सुरक्षा और पुलिस सुरक्षा के लिए आभार व्यक्त किया था। हालांकि, कोर्ट के ताजा फैसले के बाद इसकी रिलीज पर ग्रहण लग गया है।
सेंसर बोर्ड से पास के बावजूद रिलीज पर रोक को लेकर सवाल
फिल्म के निर्माता बीरेंद्र भगत और रवि एस गुप्ता ने फिल्म को सेंसर प्रमाणपत्र मिलने के बावजूद रोक लगाए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। भगत ने अफसोस जताते हुए कहा, ‘हमारी फिल्म को सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र मिल गया है। यह इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। हमने फिल्म बनाने में अपनी मेहनत की कमाई के करोड़ों रुपये निवेश किए हैं, अपने पूरे जीवन की बचत को जोखिम में डाला और यह फिल्म बनाई। हम हैरान और निराश हैं क्योंकि हमारी फिल्म पर बिना देखे ही रोक लगा दी गई है।’
दरअसल, बॉम्बे हाई कोर्ट का ताजा फैसला फिल्म की रिलीज के खिलाफ दायर याचिका पर आया है। यह याचिका एक विशेष धार्मिक समुदाय के कार्यकर्ताओं द्वारा दायर की गई थी। बीरेंद्र भगत, रवि एस गुप्ता, संजय नागपाल और शेओ बालक सिंह द्वारा निर्मित और कमल चंद्रा द्वारा निर्देशित ‘हमारे बारह’ की पटकथा राजन अग्रवाल द्वारा लिखी गई है।
फिल्म पर विवाद, मनोज जोशी ने क्या कहा है?
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मनोज जोशी ने कहा, ‘मैं एक कलाकार हूं, मैंने यह फिल्म की है लेकिन कुछ लोगों इसका विरोध कर रहे हैं। मैं विशेष रूप से कह रहा हूं कि यह फिल्म किसी धर्म को निशाना बनाने के लिए नहीं बनाई गई है। आज हमारे देश में महिलाओं के सम्मान को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। किसी भी समाज में महिलाओं का अपमान नहीं होना चाहिए।’
जोशी ने आगे कहा, ‘एक महिला कोई वस्तु या चीज नहीं है, उसका सम्मान किया जाना चाहिए, जैसा कि इस भारत भूमि में होता आया है। दूसरा, यह फिल्म शिक्षा, पालन-पोषण, रोजगार, महिला सम्मान और सशक्तिकरण और जनसंख्या जैसे विभिन्न मुद्दों पर बात करती है। इसलिए सभी को यह फिल्म अपने परिवार के साथ देखनी चाहिए।’
अन्नू कपूर को मिल चुकी है धमकी
इससे पहले ‘हमारे बारह’ फिल्म के मुख्य कलाकार अन्नू कपूर ने एक वीडियो संदेश में बताया था कि सोशल मीडिया और फोन कॉल पर उनके कलाकारों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस, गृहमंत्री अमित शाह और गृह मंत्रालय से उचित सुरक्षा मुहैया कराने का निवेदन किया था। साथ ही फिल्म के कलाकारों को धमकियों से न डरने की सलाह दी थी।
‘हमारे बारह’ उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में देश की बढ़ती जनसंख्या, स्त्री के अधिकार और उसके लिए समानचा जैसे ज्वलंत मुद्दे को डील करती है। पिछले दिनों फिल्म का प्रीमियर कान फिल्म समारोह 2024 में किया गया जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन के साथ-साथ अच्छे रिव्यू मिले।
गौरतलब है कि अगस्त 2022 में जब इस फिल्म की घोषणा की गई और एक पोस्टर रिलीज किया गया तब भी इस पर विवाद हो गया था। पोस्टर में अन्नू कपूर के फिल्म में किरदार और उनके बड़े परिवार को दर्शाया गया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। ट्विटर पर एक समूह ने ‘हमारे बारह’ के पोस्टर को ‘बेशर्म इस्लामोफोबिया’ और मुसलमानों को ‘जनसंख्या विस्फोट का कारण’ के रूप में चित्रित करने की आलोचना भी की थी। वहीं, फिल्म के निर्देशक कमल चंद्रा ने कहा था कि अन्नू कपूर वाला पोस्टर बिल्कुल भी आपत्तिजनक नहीं है। इसे सही संदर्भ में देखने की जरूरत है।