मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास में 16 जनवरी को घुसपैठ और चाकू से हमले की सनसनीखेज घटना हुई थी। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के जरिए हमले की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश में जुटी है।
फोरेंसिक जांच में आरोपी 30 वर्षीय शरीफुल फकीर के फिंगरप्रिंट अभिनेता के घर के कई स्थानों पर मिले हैं। पुलिस ने बांद्रा तालाब के पास से एक सफेद बैग बरामद किया, जिसमें विभिन्न उपकरण और एक टूटी हुई चाकू का हिस्सा मिला। पुलिस को यह भी शक है इस घटना को फकीर ने अकेले अंजाम नहीं दिया बल्कि और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं।
सैफ अली खान ने पुलिस को दिए बयान में क्या कहा?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सैफ के घर में डक्ट पाइप, उनके छोटे बेटे जहांगीर के बेडरूम के दरवाजे के हैंडल और बाथरूम के दरवाजे पर आरोपी के फिंगरप्रिंट मिले हैं। बांद्रा पुलिस ने गुरुवार को सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, जिसमें उन्होंने अपने 11वीं मंजिल के फ्लैट “सतगुरु शरण” में हमलावर के साथ हुई हिंसक मुठभेड़ का जिक्र किया।
सैफ ने बताया कि जब उन्होंने आरोपी को काबू में करने की कोशिश की, तो उसने चाकू से बार-बार उनकी पीठ पर वार किए, जिससे उनकी पकड़ ढीली पड़ गई। उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार और स्टाफ ने हथियारबंद घुसपैठिये को देखकर जो भय महसूस किया, वह बेहद परेशान करने वाला था। उन्होंने हमलावर से अपने बेटे और स्टाफ को बचाने के लिए तुरंत कदम उठाया।
घटना का सिलसिला
सैफ ने कहा कि सबसे पहले स्टाफ नर्स एलियम्मा फिलिप ने आरोपी को देखा, जो उनके छोटे बेटे जहांगीर के साथ कमरे में थीं। सैफ और करीना कमरे से बाहर आए जब उन्होंने फिलिप की चीख और जहांगीर के रोने की आवाज सुनी। सैफ ने देखा कि एक अजनबी फिलिप पर हमला कर रहा था। उन्होंने तुरंत हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने चाकू से वार करके भागने का प्रयास किया। फिलिप ने बाद में बताया कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। हमले के बाद सैफ के बेटे, इब्राहिम और तैमूर, उन्हें ऑटो से अस्पताल लेकर गए।
पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया, आरोपी कैसे दाखिल हुआ सैफ के घर में?
पुलिस ने बुधवार को अपराध स्थल का दोबारा निरीक्षण और समझने का काम पूरा किया। बांद्रा तालाब के पास से सफेद बैग मिलने के बाद आरोपी शरीफुल ने पुलिस को बताया कि उसने 4 फीट ऊंची दीवार पार की, सीढ़ी का इस्तेमाल कर डक्ट तक पहुंचा और चूहे के जाल को काटकर चौथी मंजिल में दाखिल हुआ। इसके बाद वह सीढ़ियों से 10वीं मंजिल तक गया और डक्ट के जरिए 11वीं मंजिल पर सैफ अली खान के फ्लैट के बाथरूम में पहुंचा। भागने के लिए उसने यही रास्ता अपनाया।
आरोपी के साथ अन्य की संलिप्तता का शक
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच में पुलिस को शक है कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शहजाद के साथ और भी लोग शामिल हो सकते हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस समय सैफ अली खान पर हमला हुआ था उस समय उन्होंने जो कपड़े पहने थे उन्हें जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा घटना वाली रात आरोपी मोहम्मद शहजाद ने जो कपड़े पहने थे उस पर भी खून के धब्बे मिले हैं।
अधिकारी ने बताया, सैफ के ब्लड सैंपल और कपड़ों के साथ ही हमलावर के कपड़ों को भी फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया है ताकि हमलावर के कपड़े पर दिखाई दे रहे खून के धब्बे सैफ अली खान के ही हैं, यह साबित किया जा सके।
बता दें कि, 16 जनवरी को देर रात घर में घुसे हमलावर ने चाकू से हमला कर अभिनेता सैफ अली को घायल कर दिया था। इसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ की सर्जरी की गई थी। 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था।
अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में शहजाद को 19 जनवरी को तड़के ठाणे से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें गठित की गई थीं। बांद्रा कोर्ट ने आरोपी को पहले 24 जनवरी तक कस्टडी में भेजा था, जिसे बढ़ाकर 29 जनवरी तक कर दिया गया।
समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ