रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें Photograph: (इंस्टाग्राम)
असमः इंडियाज गॉट लेटेंट में की गई टिप्पणी मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। असम पुलिस ने उन्हें समन भेजा है। इलाहाबादिया के साथ-साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी को भी समन भेजा है। आशीष चंचलानी भी इस शो का हिस्सा थे।
इन दोनों के अलावा पुलिस ने पैनल में मौजूद तीन अन्य लोगों को भी समन भेजा है। इसमें शो के होस्ट समय रैना, अपूर्वा मुखिजा और जसप्रीत सिंह का नाम शामिल है। इससे पहले बीते बुधवार को असम पुलिस मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, असम पुलिस की एक टीम बुधवार को मुंबई के खार स्टेशन पहुंची और वहां वरिष्ठ अधिकारियों से मिली थी।
सात लोगों ने दर्ज कराए हैं बयान
इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी सोशल मीडिया पर लिखा था कि असम पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस शो में हुए विवाद को लेकर मुंबई पुलिस ने भी मामला दर्ज किया था। इस मामले में अपूर्वा मुखिजा मुंबई पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थी। अब तक इस मामले में कम से कम सात लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। इनमें रणवीर इलाहाबादिया के मैनेजर भी शामिल हैं।
हालांकि इस मामले में सबसे ज्यादा चर्चा रणवीर इलाहाबादिया की हो रही है। रणवीर ने ही शो में विवादास्पद टिप्पणी की थी जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। वह पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे। हालांकि पुलिस के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में ऐसा लिखा जा रहा है कि जल्द ही वह अपना बयान दर्ज करा सकते हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान रणवीर ने कुछ विवादास्पद टिप्पणी की थी। यह टिप्पणी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई और इसको लेकर नेताओं, कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया है। हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख रणवीर ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए माफी मांग ली थी।
वहीं, इस शो के होस्ट समय रैना ने भी यूट्यूब से सारे वीडियोज हटा लिए हैं। इसके साथ ही समय ने मामले की जांच कर रही एजेंसियों को सहयोग करेंगे।