वेदिका प्रसाद शेट्टी कौन हैं? आलिया भट्ट के जाली हस्ताक्षर और 77 लाख रुपये चुराने के आरोप में हुई गिरफ्तारी

Alia Bhatt की पूर्व पीए Vedika Prasad Shetty को मुंबई पुलिस ने 77 लाख की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। वेदिका आलिया के प्रोडक्शन हाउस और पर्सनल लेन-देन की देखभाल करती थी।

alia bhatt ex pa vedika prasad shetty arrested for fraud and frogery of 76 lakhs

आलिया भट्टी की पूर्व पीए वेदिका प्रसाद शेट्टी जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार Photograph: (आईएएनएस)

मुंबईः आलिया भट्ट की पूर्व पीए (पर्सनल असिस्टेंट) वेदिका प्रसाद शेट्टी को जुहू पुलिस ने मंगलवार शाम बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। वेदिका को जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

वेदिका पर आलिया भट्ट और उनके प्रोडक्शन हाउस 'इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड' से कथित तौर पर 76 लाख रुपये से अधिक की चोरी के आरोप है। आलिया की पूर्व पीए के खिलाफ करीब पांच महीने पहले शिकायत दर्ज कराई गई थी। 

76 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

हिंदुस्तान टाइम्स ने इस बाबत पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा कि वेदिका ने कथित तौर पर फंड निकालने के लिए आलिया के जाली हस्ताक्षर किए और प्रोडक्शन हाउस के खातों से दो साल तक पैसे अपने अकाउंट में जमा किए।

नेटवर्क 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेदिका पर 76,90,892 रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। वेदिका ने ये पैसे इटरनाल सनशाइन फंड के साथ-साथ आलिया के पर्सनल अकाउंट से 2023-2025 के बीच निकाले। वेदिका के खिलाफ आलिया की मां सोनी राजदान ने पांच महीने पहले शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में उन पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। 

बेंगलुरु से हुई गिरफ्तार

सोनी राजदान की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी और जांच जारी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने वेदिका की लोकेशन ट्रैक किया और बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। 

पुलिस धोखाधड़ी की जांच करने के लिए वेदिका के अकाउंट और उसके वित्तीय रिकॉर्ड की जांच कर रही है। हालांकि, आलिया या उनकी टीम से इस बारे में अभी कोई बयान नहीं जारी किया गया है। 

वेदिका प्रसाद शेट्टी पिछले साल तक आलिया की पर्सनल असिस्टेंट थीं। वह इस पद पर दो साल से ज्यादा तक रही। वह आलिया के व्यक्तिगत और व्यावसायिक लेन-देन की देखभाल करती थी। इसके अलावा प्रोडक्शन हाउस की देखभाल भी करती थी। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article