BMCM Box Office Collection: भारी प्रमोशन के बावजूद 350 करोड़ की बजट वाली फिल्म ने पहले दिन की सिर्फ इतनी कमाई!

एडिट
Bollywood Box Office Collection 2024, Bade Miyan Chote Miyan (BMCM) Movie Box Office Collection Day 1, Day 1 bade miyan chote miyan box office collection, bmcm collection daywise, bmcm total collection, bade miyan chote miyan ki day 1 kamai, bade miyan chote miyan ne kitna kamaya,

Bade Miyan Chote Miyan collection

 Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 1: अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' 11 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज कर दी गई। फिल्म में तीन बड़े स्टार हैं, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज सुकुमारन। इस ऐक्शन फिल्म पर भारी बजट खर्च किया गया और मेकर्स ने प्रमोशन में भी काफी पैसे लगाए गए। ऐसे में फिल्म की पहले दिन की कमाई उन्हें निराश कर सकती है।

'बड़े मियां छोटे मियां' ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 36.33 करोड़ का ही कलेक्शन किया, जिसमें पैड प्रीव्यू शोज भी शामिल हैं। घेरलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई तो और निराशाजनक रही। भारत में BMCM ने पहले दिन सिर्फ 15.5 करोड़ का ही कलेक्शन किया। इसने एडवांस बुकिंग में पहले दिन 1.1 करोड़ का बिजनेस कर लिया था।

BMCM Box Office Collection Day 1

कहने को 'बड़े मियां छोटे मियां' साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है लेकिन मेकर्स ने जिस तरह से इसे प्रोमेट किया उससे इसकी ओपनिंग नजर नहीं आई। बता दें कि ऋतिक रोशन की फाइटर के बाद BMCM दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है। 'फाइटर' ने देशभर में पहले दिन 24.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और दुनियाभर में 39.5 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं बड़े मियां छोटे मियां ने पहले दिन सिर्फ 15.5 करोड़ की कमाई की और दुनियाभर में 36.33 करोड़ का कलेक्शन किया।

350 करोड़ की बजट वाली फिल्म है Bade Miyan Chhote Miyan

'बड़े मियां छोटे मियां' एक भारी बजटेड फिल्म है। इसे बनाने में कुल 350 करोड़ की लागत आई है। एक दिन की शूटिंग में करीब 3 से 4 करोड़ खर्च होते थे। निर्देशक अली अब्बास जफर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में इसकी लागत पर बात करते हुए कहा था कि ऐसे दिन थे जब बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग में उन्हें लगभग 3-4 करोड़ रुपये का खर्च आया था और उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए रिहर्सल के दौरान 30-40 लाख रुपये की कारें उड़ा दीं कि अंतिम एक्शन सीक्वेंस रोमांचक बने और लोगों के दिलों पर छाप छोड़ दे।

शूट में वास्तविक हथियारों का किया गया इस्तेमाल

फिल्म में ऐक्शन सीन को रियल तरीके से शूट किया गया है। BMCM में इस्तेमाल किए गए हथियार भी वास्तविक थे। जफर ने इस पर कहा था कि अगर आप बाइक स्टंट करना चाहते हैं और प्रत्येक बाइक की कीमत 4 लाख रुपये है और यदि स्टंट गलत हो जाता है, तो आपके तुरंत 4 लाख रुपये का नुकसान होगा। यदि आप 30-40 लाख रुपये की कीमत वाली कार उड़ा रहे हैं और यदि स्टंट योजना के अनुसार नहीं हुआ, तो आपके पैसे बेकार चले जाते हैं। बड़े मियां छोटे मियां में ऐसे स्टंट हैं जहां एक दिन का खर्च 3-4 करोड़ रुपये था - सभी साजो-सामान और सभी हेलिकॉप्टरों के तकनीशियनों के साथ - सब कुछ बहुत महंगा था।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article