Thursday, October 16, 2025
Homeमनोरंजनएम्मा थॉम्पसन का खुलासा- तलाक वाले दिन डोनाल्ड ट्रंप ने किया...

एम्मा थॉम्पसन का खुलासा- तलाक वाले दिन डोनाल्ड ट्रंप ने किया था डिनर का ऑफर

ब्रिटिश अभिनेत्री एम्मा थॉम्पसन ने हाल ही में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के दौरान अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प किस्से साझा किए। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया। द टेलीग्राफ के अनुसार, थॉम्पसन ने बताया कि तलाक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें डिनर के लिए आमंत्रित किया था। थॉम्पसन ने बताया कि अगर उन्होंने हाँ कह दिया होता, तो शायद अमेरिकी राजनीति का चेहरा बदल सकता था।

यह वाकया 1998 की फिल्म ‘प्राइमरी कलर्स’ की शूटिंग के दौरान हुआ था। थॉम्पसन ने बताया कि जब वह अपनी वैनिटी वैन में बैठी थीं, तभी उन्हें एक फोन आया। फोन पर दूसरी तरफ से आवाज़ आई, “हेलो, मैं डोनाल्ड ट्रंप बोल रहा हूँ।”

थॉम्पसन को लगा कि कोई मजाक कर रहा है, लेकिन बातचीत जारी रही। ट्रंप ने उनसे कहा, “मैं चाहूँगा कि आप मेरे एक खूबसूरत घर पर आकर रहें। शायद हम डिनर भी कर सकें।”

अभिनेत्री ने विनम्रतापूर्वक जवाब दिया, “यह बहुत अच्छा है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आपसे बाद में बात करूँगी।”

तलाक के दिन आया था फोन

थॉम्पसन ने बताया कि उन्हें बाद में एहसास हुआ कि यह सच में डोनाल्ड ट्रंप थे। द टेलीग्राफ के अनुसार, यह कॉल ठीक उसी दिन आई थी, जब उनका अपने पहले पति केनेथ ब्रानघ से तलाक फाइनल हुआ था। उस समय ट्रंप भी अपनी पहली पत्नी मार्ला मैपल्स से अलग हो रहे थे।

थॉम्पसन ने मजाकिया लहजे में कहा, “मुझे यकीन है कि वह अपने लिए एक उपयुक्त साथी की तलाश में थे। एक अच्छी तलाकशुदा महिला, जिसकी वह तलाश कर रहे थे।” उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने मेरी वैनिटी वैन का नंबर भी ढूँढ लिया था! यह एक तरह की पीछा करना था।”

इस घटना पर हंसते हुए थॉम्पसन ने कहा, “मैं डोनाल्ड ट्रंप के साथ डेट पर जा सकती थी। मैं अमेरिकी इतिहास का रुख बदल सकती थी!”

हॉलीवुड करियर और हैरी पॉटर

फिल्म फेस्टिवल में थॉम्पसन ने अपने लंबे हॉलीवुड करियर पर भी बात की। उन्होंने ‘हॉवर्ड्स एंड’, ‘द रिमेंस ऑफ द डे’, ‘सेंस एंड सेंसिबिलिटी’ और ‘लव एक्चुअली’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन के बारे में बताया।

‘हैरी पॉटर’ में प्रोफेसर सिबिल ट्रेलावेनी की भूमिका निभाने के बावजूद, उन्होंने इसे अपने सबसे बेहतरीन रचनात्मक काम में से एक नहीं माना। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ कुछ दिनों के लिए शूटिंग करने आई थी और मुख्य प्रोडक्शन यूनिट का हिस्सा नहीं थी। मैं उन लोगों से माफी चाहती हूँ, जिन्हें हैरी पॉटर पसंद है, लेकिन मैंने बस थोड़ा सा काम किया, चश्मा और बाल लगाए, और चली गई। मुझे इसके लिए अच्छा खासा भुगतान मिला, और मैं इसके लिए आभारी हूँ।”

मोनिका लेविंस्की स्कैंडल

थॉम्पसन ने बताया कि जब वह ‘प्राइमरी कलर्स’ की शूटिंग कर रही थीं, उसी दौरान मोनिका लेविंस्की स्कैंडल सामने आया था, जिसकी वजह से बिल क्लिंटन पर महाभियोग चला था। उनके लिए यह अजीब था, क्योंकि फिल्म की कहानी काफी हद तक असल जिंदगी की घटना से मिलती-जुलती थी। उन्होंने मज़ाकिया तौर पर कहा कि अच्छा होता अगर आजकल की अमेरिकी राजनीति की एकमात्र समस्या सिर्फ एक सेक्स स्कैंडल होती।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा