Homeविश्वट्रंप से मतभेद के बाद एलन मस्क ने बनाई नई पार्टी, कहा...

ट्रंप से मतभेद के बाद एलन मस्क ने बनाई नई पार्टी, कहा – जनता को उनकी आजादी वापस दिलानी है

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उद्योगपति एलन मस्क के बिगड़ते रिश्ते अब एक नया मोड़ ले रहे हैं। टेस्ला के सीईओ मस्क ने एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया है। मस्क ने इसे ‘अमेरिका पार्टी’ का नाम दिया है, जिसका उद्देश्य देश के ‘वन-पार्टी सिस्टम’ को खत्म करना है। 

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने शनिवार को ‘एक्स’ के जरिए यह घोषणा की है। अपने संदेश में, मस्क ने दोनों प्रमुख दलों पर अनियंत्रित सरकारी खर्च और भ्रष्टाचार में योगदान देने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक, देश अब लोकतंत्र के रूप में नहीं, बल्कि बर्बादी और स्वार्थ से संचालित एक एकीकृत राजनीतिक मशीन के रूप में काम करता है।

मस्क ने लिखा, “अमेरिका द्विदलीय बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया हो रहा है। यह लोकतंत्र नहीं है। यह छद्म रूप से वन-पार्टी सिस्टम है। अमेरिका पार्टी आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए बनाई गई है।”

यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सहयोगी मस्क के लिए एक नाटकीय राजनीतिक बदलाव को दर्शाता है, जो पहले ट्रंप का समर्थन करने वाले सबसे प्रमुख डोनर्स में से एक थे।

ट्रंप ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर हस्ताक्षर किए थे, जो अब एक कानून बन गया है। एलन मस्क पहले ही चेतावनी दे चुके थे कि अगर यह बिल पास होता है, तो अमेरिका में एक नई पार्टी का गठन होगा।

लोकतंत्र नहीं बल्कि एक पार्टी तानाशाही में जी रहे हैंः एलन मस्क

एलन मस्क ने अमेरिका की मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि, “जब देश को भ्रष्टाचार और बेकार खर्चों से तबाह करने की बात आती है, तो हम एक लोकतंत्र नहीं, बल्कि एक-पार्टी तानाशाही में जी रहे हैं।”

एक अन्य पोस्ट में मस्क ने बताया कि वह अमेरिकी राजनीति की मौजूदा ‘यूनिपार्टी’ (एक-पार्टी) व्यवस्था को कैसे चुनौती देंगे। उन्होंने लिखा, “जैसे एपासिनोंडास ने ल्यूक्ट्रा की लड़ाई में स्पार्टन सेना की अपराजेयता की धारणा को तोड़ा था, वैसे ही हम भी एकदम केंद्रित रणनीति के जरिए व्यवस्था में सेंध लगाएंगे।”

4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोल किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या अब समय आ गया है कि हम दो-पार्टी (या कहें एक-पार्टी) व्यवस्था से आज़ादी पाएं? क्या हमें ‘अमेरिका पार्टी’ बनानी चाहिए?

इस पोल में 65.4% लोगों ने ‘हां’ में वोट किया, जबकि 34.6% ने ‘न’ कहा। मस्क ने इस जनसमर्थन को अपनी नई पहल की प्रेरणा बताया और कहा कि यह दोनों प्रमुख पार्टियों से लोगों की बढ़ती नाराज़गी का संकेत है।

इससे पहले भी मस्क ने अमेरिका में तीसरी राजनीतिक पार्टी बनाने का इशारा किया था। नई पार्टी का ऐलान मस्क और ट्रंप के बीच हाई-प्रोफाइल विवाद के बाद हुआ है, जो कभी राजनीतिक सहयोगी रह चुके हैं। सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के प्रमुख के रूप में मस्क के संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान तनाव बढ़ गया था, जहां उन्होंने खर्च में कटौती और फेडरल वर्कफोर्स पॉलिसी में कमी के लिए दबाव डाला, जो ट्रंप के भारी घरेलू बजट से टकराव दर्शाती थी। तब से मस्क ट्रंप के राजकोषीय एजेंडे के मुखर आलोचक रहे हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ

 

 

अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version