चंडीगढ़ः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के लुधियाना, पंजाब स्थित निवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत की गई थी, जिसकी पुष्टि अधिकारियों ने की है। इसके अलावा, जालंधर जिले में भी अरोड़ा से जुड़ी कई जगहों पर छापेमारी की गई।
आप सांसद पर ज़मीन घोटाले का आरोप
संजीव अरोड़ा पर फर्जी ज़मीन अधिग्रहण के आरोप लगे हैं, जिनके चलते वह जांच के दायरे में हैं। इसके साथ ही, ईडी ने लुधियाना में एक व्यापारी के घर पर भी छापा मारा। हालांकि, उस व्यापारी की पहचान और इस मामले से उसकी संलिप्तता का खुलासा नहीं हुआ है।
ईडी की छापेमारी पर मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने ईडी की इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पार्टी के कई नेताओं पर छापेमारी हो चुकी है, लेकिन किसी भी प्रकार के सबूत नहीं मिले। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा, “आज सुबह से ईडी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर छापा मार रही है। पिछले दो सालों में उन्होंने अरविंद केजरीवाल (दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री) और मेरे घर पर भी छापे मारे, लेकिन कहीं भी कुछ नहीं मिला।”
आप के खिलाफ केस गढ़ने का आरोप
सिसोदिया ने जांच एजेंसियों पर आरोप लगाया कि वे लगातार आम आदमी पार्टी के खिलाफ झूठे मामले बना रही हैं। उन्होंने कहा, “ये लोग आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, लेकिन चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, आप के लोग न रुकेंगे, न बिकेंगे और न ही डरेंगे।”
संजय सिंह ने भी अपने एक एक्स पोस्ट में संजीव अरोड़ा के घर ईडी की रेड पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की भी जांच एजेंसियां नहीं सुन रही सिर्फ सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं। संजय सिंह ने लिखा- मोदीजी की फर्जी केस बनाने वाली मशीन 24 घंटे आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार इनको लताड़ा की झूठे केस बनवाना बंद करो, लेकिन फिर भी ईडी को समझ नहीं आ रहा। ये एजेंसियों कोर्ट को नही मानती, सिर्फ अपने आका की मानती है। लेकिन मोदी जी का अहंकार आम आदमी पार्टी के नेताओं के हौसलों के सामने बिल्कुल फेल है। फर्जी केस और रेड वाले हथकंडों से आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी को तोड़ नहीं सकते मोदी जी।
आप नेताओं पर ईडी की पूर्व में की गई कार्रवाई
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को खुद 26 फरवरी 2023 को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने 9 मार्च 2023 को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया। उन्हें अगस्त 2023 में जमानत मिली। इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन जैसे अन्य वरिष्ठ आप नेताओं के खिलाफ भी ईडी ने इसी प्रकार की कार्रवाई की है।