भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को नोटिस जारी किया है। उन पर बिहार और पश्चिम बंगाल, दोनों राज्यों की मतदाता सूची में एक साथ नाम दर्ज होने का आरोप है।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत किशोर का नाम कोलकाता स्थित 121 कालीघाट रोड के पते पर दर्ज है, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भवानिपुर विधानसभा क्षेत्र में टीएमसी कार्यालय का पता है।
इसी के साथ उनका नाम बिहार के 209-करहगर विधानसभा क्षेत्र (भाग संख्या 767, क्रम संख्या 621) में भी वोटर आईडी नंबर IUJ1323718 के साथ दर्ज पाया गया है। यह क्षेत्र सासाराम लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है और किशोर का पैतृक गांव भी इसी इलाके में है।
कानून क्या कहता है?
जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 17 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति एक समय में एक से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हो सकता। इसका उल्लंघन अधिनियम की धारा 31 के तहत दंडनीय है।
चुनाव आयोग ने प्रशांत किशोर से इस मामले में तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण माँगा है कि उनका नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में क्यों पंजीकृत है।
यह कार्रवाई उस समय हुई है जब बिहार में हाल ही में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पूरा किया गया है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य डुप्लीकेट और अयोग्य मतदाताओं के नामों को हटाना था। एसआईआर के बाद आयोग ने इस महीने की शुरुआत में अंतिम मतदाता सूची जारी की थी। इसके अनुसार, राज्य में अब 7.4 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें करीब 14 लाख नए मतदाता शामिल हुए हैं।
प्रशांत किशोर ने क्या कहा?
रिपोर्ट में किशोर की टीम के एक वरिष्ठ सदस्य के हवाले से कहा गया है कि बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद वह बिहार में मतदाता बने। दावा किया गया है कि उन्होंने बंगाल में अपना नाम हटाने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उसकी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
भवानिपुर क्षेत्र की स्थानीय पार्षद काजरी बनर्जी ने बताया कि 121 कालीघाट रोड टीएमसी का दफ्तर है और प्रशांत किशोर चुनावी काम के दौरान वहां आते-जाते रहते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि किशोर ने वहीं से मतदाता के रूप में नाम दर्ज कराया था या नहीं।
गौरतलब बात है कि प्रशांत किशोर, जिन्होंने पहले तृणमूल कांग्रेस सहित कई बड़ी राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनावी रणनीतिकार के रूप में काम किया था, अब अपनी पार्टी ‘जन सुराज पार्टी’ का नेतृत्व कर रहे हैं।

