Homeभारतदुबईः बेकरी में पाकिस्तानी युवक ने तलवार से किया हमला, दो भारतीयों...

दुबईः बेकरी में पाकिस्तानी युवक ने तलवार से किया हमला, दो भारतीयों की मौत

दुबईः एक बेकरी में दो आदमियों की हत्या हो गई है और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। तीनों ही व्यक्ति इस बेकरी में काम कर रहे थे। मरने वाले व्यक्तियों तेलंगाना राज्य के रहने वाले हैं। पीड़ित लोगों के परिवार के अनुसार, इन लोगों पर हमला करने वाला पाकिस्तानी नागरिक है। हमले के दौरान व्यक्ति ने धार्मिक नारे लगा रहा था। 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने मारे गए युवक के चाचा पोशेट्टी के हवाले से लिखा कि 11 अप्रैल को 35 वर्षीय युवक अश्तपु प्रेमसागर की हत्या हो गई। वह निर्मल जिले के सोन गांव का रहने वाला है।

पांच से छह साल से कर रहा था काम

जिस बेकरी में यह घटना हुई युवक वहां काम कर रहा था। प्रेमसागर वहां पर बीते पांच से छह साल के काम कर रहा था। परिवार के मुताबिक, वह बीते दो साल से घर नहीं आया था। 

प्रेमसागर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। युवक के चाचा ने बताया कि उसका परिवार गहरी आर्थिक समस्या से गुजर रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें अभी उनकी हत्या के बारे में परिवार को नहीं बताया गया है। मृतक के चाचा ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि उनके शव को भारत वापस लाया जाए और परिवार की मदद करें।  

इस हमले में अन्य युवक जो घायल हुआ है, उसकी नाम सागर है। यह युवक अभी अस्पताल में है और इलाज चल रहा है। 

जी किशन रेड्डी ने क्या कहा? 

इस घटना पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि जयशंकर ने शवों को वापस भारत लाने में मदद का आश्वासन दिया है। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री जल्द ही न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी उनके संपर्क में हैं। 

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version