Homeविश्वडोनॉल्ड ट्रंप मिस्र, जॉर्डन से क्यों कर रहे हैं फिलिस्तीनियों को शरण...

डोनॉल्ड ट्रंप मिस्र, जॉर्डन से क्यों कर रहे हैं फिलिस्तीनियों को शरण देने की मांग?

वाशिंगटनः डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि जॉर्डन और मिस्र को गाजा से और अधिक फिलिस्तीनियों को ले जाना चाहिए, जहां इजरायल के सैन्य हमले ने एक भयावह मानवीय संकट पैदा कर दिया है और हजारों लोगों की जान ले ली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या यह अस्थायी या दीर्घकालिक सुझाव है, तो ट्रंप ने कहा, “दोनों ही हो सकते हैं।” वाशिंगटन ने पिछले साल कहा था कि वह फिलिस्तीनियों के जबरन विस्थापन का विरोध करता है।

अधिकार समूहों और मानवीय एजेंसियों ने महीनों से गाजा की स्थिति पर चिंता जताई है, युद्ध के कारण लगभग पूरी आबादी विस्थापित हो गई है और भूख का संकट पैदा हो गया है।

वाशिंगटन को झेलनी पड़ी है आलोचना

वाशिंगटन को इजरायल का साथ देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है, लेकिन उसने अपने ‘करीबी दोस्त’ के लिए समर्थन बनाए रखा है। उसका दावा है कि वह इजरायल की अपनी रक्षा में मदद कर रहा है जिसे गाजा में हमास, लेबनान में हिजबुल्लाह और यमन में हूती ग्रुप जैसे ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों से खतरा है।

ट्रंप, ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला के साथ शनिवार को अपनी कॉल के बारे में बताते हुए, “मैंने उनसे कहा कि मैं चाहूंगा कि आप और अधिक काम करें क्योंकि मैं अभी पूरे गाजा पट्टी को देख रहा हूं और यह एक गड़बड़ है, एक वास्तविक गड़बड़ है। मैं चाहूंगा कि वह लोगों को ले जाए।”

ट्रंप ने कहा, “मैं चाहता हूं कि मिस्र लोगों को ले जाए।” उन्होंने बताया कि वह रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी से बात करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “आप डेढ़ लाख लोगों की बात कर रहे हैं, और हम बस उस पूरी चीज को साफ कर देंगे।”

2.3 मिलियन थी आबादी

इजरायल-गाजा युद्ध की शुरुआत से पहले फिलिस्तीनी एन्क्लेव की आबादी लगभग 2.3 मिलियन थी। ट्रंप ने कहा, “यह वस्तुतः एक विध्वंस स्थल है, लगभग सब कुछ ध्वस्त हो चुका है और लोग वहां मर रहे हैं, इसलिए मैं कुछ अरब देशों के साथ मिलकर किसी अन्य स्थान पर आवास का निर्माण करना चाहूंगा, जहां वे बदलाव के लिए शांति से रह सकें।”

दशकों पुराने इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष में अक्टूबर, 2023 को भयंकर रक्तापत शुरू हुआ, जब फिलिस्तीनी हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया। लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 बंधक बना लिए गए।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा पर इजरायल के सैन्य हमले में 47,000 से अधिक लोग मारे गए। यहूदी राष्ट्र पर नरसंहार और युद्ध अपराध के आरोप लगे, जिनका इजरायल ने खंडन किया है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version