वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की गहमागहमी के बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दूसरी बार हमला हुआ है। पूर्व राष्ट्रपति पर ये कथित हमला उस समय हुआ जब वे रविवार दोपहर फ्लोरिडा में अपने गोल्फ क्लब में मौजूद थे। पिछले करीब दो महीनों में यह दूसरी बार है जब ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया है। इससे पहले 13 जुलाई 2024 को पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप पर हमला हुआ था लेकिन गोली उनके दाहिने कान के छू कर निकल गई। घटना में एक आम नागरिक मारा गया था। पहले हमले का कथित आरोपी शूटआउट में मारा गया था। वहीं, रविवार को हुए दूसरे हमले के आरोपी रायन वेस्ले राउथ को पकड़ लिया गया है।

ट्रंप पर गोल्फ क्लब में एक-47 से हमला

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार ट्रंप पर जब हमला हुआ तब वे गोल्फ खेल रहे थे। इसी दौरान एक सीक्रेट सर्विस ऐजेंट ने गोल्फ के मैदान के चारो ओर लगे घेरेबंदी में से एक जगह से एक राइफल को बाहर आते देखा। इसके बाद सीक्रेट एजेंट्स ने जवाब में चार से छह राउंड गोलियां चलाई। ऐसे में हमलावर अपने हथियार वहीं छोड़ भाग खड़ा हुआ।

यह साफ नहीं है कि संदिग्ध हमलावर ने गोली चलाई थी या नहीं लेकिन वह 350 से 550 गज पीछे ही खड़ा था। इस बीच एक प्रत्यक्षदर्शी ने भागते हुए हमलावर को देखा और उस गाड़ी की भी फोटो खींच ली गई जिससे वो भागा। इसके बाद गाड़ी के लाइसेंस प्लेट की डिटेल्स निकाली गई और कथित हमलावर को कुछ घंटों में पकड़ लिया गया।

अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने कहा कि प्रतीत होता है कि यह हमला डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के लिए किया गया था। दो महीने में दूसरी बार पूर्व राष्ट्रपति की जान लेने का प्रयास किया गया है।

पकड़े गए शख्स की पहचान गोरे रंग के रायन वेस्ली राउथ के रूप में की गई है। उसकी उम्र 58 साल बताई जा रही है। जांचकर्ताओं को एक AK-47 स्टाइल राइफल, सिरेमिक टाइल से भरे दो बैकपैक और एक गोप्रो कैमरा मिला, जिसे मौका ए वारदात पर छोड़ दिया गया था।

कौन है कथित हमलावर रायन वेस्ले

अमेरिकी मीडिया की कुछ रिपोर्ट के अनुसार राउथ के बारे में बताया जा रहा है कि वह हवाई का निवासी है और उत्तरी कैरोलिना में काम करता था। उसने रूसी आक्रमणों के खिलाफ यूक्रेन के समर्थन में लड़ाकों की भर्ती करने की कोशिश की थी पहले के एक इंटरव्यू में राउथ ने यूक्रेन का प्रबल समर्थक होने का भी दावा किया था और कहा था कि वह रूस के खिलाफ चल रहे युद्ध में लड़ने के लिए भी गया था।

यूक्रेन में युद्ध में सहायता के लिए स्वेच्छा से भाग लेने वाले अमेरिकियों के बारे में एक लेख के लिए 2023 में 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने राउथ का इंटरव्यू लिया था। राउथ, जिसके पास कोई सैन्य अनुभव नहीं है..उसने कहा था कि रूस के आक्रमण के बाद वह यूक्रेन गया था और वहां लड़ने के लिए अफगान सैनिकों की भर्ती करना चाहता था।

राउथ के डेमेक्रेट समर्थक होने की भी बात सामने आई है। सोशल मीडिया पर वह कई बार ट्रंप की आलोचना करता नजर आता है। साल 2019 से वह डेमोक्रेट उम्मीदवारों के लिए चंदा भी देता रहा है।

राउथ की उम्र 58 साल है। राउथ के खिलाफ कुछ पुराने क्रिमिल रिकॉर्ड्स की भी बात सामने आई है। एफबीआई या जांचकर्ताओं ने बहुत ज्यादा डिटेल अभी मीडिया से साझा नहीं किया है। हालांकि बताया जा रहा है कि 2003 में बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने, हिट एंड रन, हथियार छिपा कर ले जाने के मामले में दोषी ठहराया गया था। बहरहाल, एफबीआई ने कहा कि वह ट्रंप पर हमले की घटना की 'हत्या का प्रयास' मानते हुए जांच कर रही है।

अमेरिका में राजनीतिक हिंसा की जगह नहीं: जो बाइडन

इस बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि 'हमारे देश में राजनीतिक हिंसा या किसी भी तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।' साथ ही पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गोलीबारी की घटना के दौरान सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए सुरक्षा में तैनात अधिकारियों की प्रशंसा की।

बाइडेन ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में ट्रंप के गोल्फ क्लब में गोलीबारी के बारे में जानकारी दिए जाने के बाद कहा, 'जैसा कि मैंने कई बार कहा है, हमारे देश में राजनीतिक हिंसा या किसी भी तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है, और मैंने अपनी टीम को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है कि सीक्रेट सर्विस के पास पूर्व राष्ट्रपति की निरंतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सभी संसाधन, क्षमता और सुरक्षात्मक उपाय हैं।'

मुझे कोई भी रोक नहीं सकता: ट्रंप

इस हमले के बाद ट्रंप ने समर्थकों के नाम बयान जारी किया। कहा, 'मुझे गोलीबारी की आवाज़ें सुनाई दे रही थीं, लेकिन अफ़वाहों के अनियंत्रित होने से पहले, मैं बताना चाहता हूं कि मैं सुरक्षित और स्वस्थ हूँ! मुझे कोई भी रोक नहीं सकता। मैं कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करूँगा!'

व्हाइट हाउस ने एक अलग बयान में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। हैरिस ने एक्स पोस्ट में कहा कि उन्हें खुशी है कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा, 'मुझे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और फ्लोरिडा में उनकी संपत्ति के पास गोलीबारी की रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई है, और मुझे खुशी है कि वह सुरक्षित हैं। अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।'