Thursday, October 16, 2025
Homeभारतराजस्थान के डीग में डिप्थीरिया का कहर! एक महीने में 7 बच्चों...

राजस्थान के डीग में डिप्थीरिया का कहर! एक महीने में 7 बच्चों की मौत, 24 बीमार; इलाके में पहुंची WHO की टीम

जयपुरः राजस्थान के डीग जिले में डिप्थीरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। यहां एक महीने के भीतर सात मौतें हो चुकी हैं और 24 नमूनों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीमें जिले में पहुंच गई हैं और टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है।

डीग जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) विजय सिंघल ने बताया कि 14 सितंबर को हमें कामां क्षेत्र में एक बच्चे की डिप्थीरिया से पहली मौत की सूचना मिली। इसके बाद, चिकित्सा विभाग ने कामां और आसपास के क्षेत्रों में बच्चों की जांच शुरू की।

सिंघल ने आगे कहा कि डिप्थीरिया टीकाकरण से रोकी जा सकने वाली बीमारी है। इस क्षेत्र में यह बीमारी लंबे समय से प्रचलित है क्योंकि लोग टीकाकरण कराने से हिचकिचाते हैं। यहां के लोग टीकाकरण को लेकर अंधविश्वास रखते हैं और अपने बच्चों को टीके नहीं लगवाते। हमने कई बार स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की है, लेकिन कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है।” सिंघल ने आगे बताया कि जिले में कई अभियान चलाए गए हैं, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है।

नवजात से लेकर 16 साल तक के बच्चे प्रभावित

डिप्थीरिया नवजात से लेकर 16 साल तक के बच्चों को प्रभावित करता है। यह बैक्टीरिया आमतौर पर श्वसन प्रणाली को संक्रमित करता है। जब बैक्टीरिया श्वसन प्रणाली के अस्तर से जुड़ जाते हैं, तो यह कमजोरी, गले में खराश, हल्का बुखार और गर्दन की ग्रंथियों में सूजन पैदा कर सकता है।

यह बैक्टीरिया एक विषाक्त पदार्थ (टॉक्सिन) बनाता है जो श्वसन प्रणाली की स्वस्थ ऊतकों को नष्ट कर देता है। दो से तीन दिनों के भीतर, मृत ऊतक एक मोटी, धूसर परत बना लेते हैं, जो गले या नाक में जमा हो सकती है। चिकित्सा विशेषज्ञ इस मोटी, धूसर परत को “छद्म झिल्ली” (pseudomembrane) कहते हैं।

यह नाक, टॉन्सिल, स्वरयंत्र, और गले के ऊतकों को ढक सकती है, जिससे सांस लेने और निगलने में कठिनाई हो सकती है। यदि यह टॉक्सिन रक्तप्रवाह में प्रवेश कर जाता है, तो यह दिल, तंत्रिका, और गुर्दों को नुकसान पहुंचा सकता है।

लक्षणों में गले में खराश, बुखार, कंपकंपी, सूजी हुई लसिका ग्रंथियां, त्वचा के घाव, और कमजोरी शामिल हैं। इलाज में एंटीबायोटिक्स और एक एंटीटॉक्सिन शामिल हैं जो डिप्थीरिया के विष को निष्क्रिय करता है। इसके लिए टीका भी उपलब्ध है।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा