Saturday, October 18, 2025
Homeकारोबारधनतेरस से सोना हुआ 63% महंगा, 2026 तक ₹1.5 लाख प्रति 10...

धनतेरस से सोना हुआ 63% महंगा, 2026 तक ₹1.5 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना: रिपोर्ट

कीमतों में इस जबरदस्त उछाल के बावजूद, कई जौहरी इस बार भी मांग को लेकर आशावादी हैं। जीएसटी सुधारों, वेतन आयोग के बकाया और मुद्रास्फीति में कमी के कारण घरों में नकदी में वृद्धि हुई है, जिसने विवेकाधीन खर्च को बढ़ावा दिया है।

मुंबई: धनतेरस 2025 से ठीक पहले 24 कैरेट सोने की कीमत 1.3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गई है, जिसके चलते इस साल त्योहारों के मौसम में खरीदारी पहले से कहीं ज्यादा महंगी हो सकती है।

पिछले धनतेरस (Dhanteras) के बाद से सोने ने भारतीय रुपये के संदर्भ में लगभग 63 प्रतिशत और अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में 53 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 2026 तक सोने की कीमतें 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुँच सकती हैं।

वेंचुरा सिक्योरिटीज (Ventura Securities) की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नरम मौद्रिक नीति, गोल्ड ईटीएफ में निवेश की बढ़ोतरी और केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद ने इसकी कीमतों में तेज उछाल लाने में अहम भूमिका निभाई है।

सोने की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि

सोने की कीमतों में मार्च 2025 से भारी बढ़ोतरी हुई है, जहाँ अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 3,000 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर वर्तमान में लगभग 4,254 डॉलर तक पहुँच गया है। भारतीय बाजार में, कीमतें धनतेरस 2024 के 78,840 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर वर्तमान में 1,28,200 रुपये हो गई हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है अगर मौजूदा रुझान जारी रहे तो 2026 तक सोना 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकता है।

सोने की कीमतों में उछाल की क्या वजह बताई गई?

वेंचुरा के कमोडिटीज एंड सीआरएम प्रमुख, एनएस रामास्वामी ने सोने की कीमतों में उछाल के लिए अमेरिका के श्रम बाजार में बढ़ते जोखिमों और ब्याज दर कटौती की आवश्यकता को प्रमुख कारण बताया।

रामास्वामी ने कहा, “अमेरिकी सरकार के शटडाउन मोड के कारण आर्थिक डेटा (रोजगार और मुद्रास्फीति) में देरी हो रही है, ऐसे में ध्यान फेड चेयर पॉवेल पर है, जिन्होंने संकेत दिया है कि श्रम बाजार के बढ़ते जोखिम एक और दर कटौती को न्यायोचित ठहराते हैं।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका राष्ट्रीय ऋण के 37 डॉलर ट्रिलियन तक पहुँचने के साथ अपने ऋण प्रबंधन की चुनौती का सामना कर रहा है।

इसके अलावा वैश्विक व्यापार तनाव ने भी सोने की मांग को बढ़ाया है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ गया है, क्योंकि चीन ने दुर्लभ पृथ्वी धातुओं और चुम्बकों के निर्यात पर सख्त प्रतिबंधों की घोषणा की है, जबकि अमेरिका ने चीनी आयात पर मौजूदा 30 प्रतिशत शुल्क के अलावा अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

इन अनुकूल परिस्थितियों के चलते सोने ने लगातार आठ साप्ताहिक बढ़त का रिकॉर्ड बनाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने की कीमतों में यह वृद्धि निवेशकों के आत्मविश्वास को बढ़ा रही है और फोमो (Fear of Missing Out) की भावना को मजबूत कर रही है, जिसके कारण हर गिरावट पर तेज़ी से खरीदारी देखी जा रही है।

बता दें, सोने की कीमतों में साल-दर-साल 65.17 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है। पिछले साल धनतेरस के दौरान 10 ग्राम सोने की कीमत 78,610 रुपये थी। चिंता की बात यह है कि इस पूरी बढ़ोतरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, लगभग 58 प्रतिशत, सिर्फ 2025 के पहले 10 महीनों में ही दर्ज किया गया है।

कीमतों में इस जबरदस्त उछाल के बावजूद, कई जौहरी इस बार भी मांग को लेकर आशावादी हैं। जीएसटी सुधारों, वेतन आयोग के बकाया और मुद्रास्फीति में कमी के कारण घरों में नकदी में वृद्धि हुई है, जिसने विवेकाधीन खर्च को बढ़ावा दिया है। ज्वेलरी एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार, कीमतों के झटके के बावजूद खरीदार अभी भी बाजार में आ रहे हैं, हालांकि वे अब पहले से ज्यादा सावधानीपूर्वक योजना बनाकर खरीदारी कर रहे हैं।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा