Thursday, October 16, 2025
HomeभारतDelhi NCR में मौसम हुआ सुहाना, तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश,...

Delhi NCR में मौसम हुआ सुहाना, तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश, तापमान में गिरावट

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ली। शाम होते-होते आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश ने पूरे क्षेत्र को भिगो दिया। दिनभर उमस और गर्मी झेल रहे लोगों को इस मौसम के बदलाव से बड़ी राहत मिली है।

मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को राजधानी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ गरज और चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई थी। यह चेतावनी पूरी तरह से सटीक साबित हुई, जब शाम को अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और उसके बाद कई इलाकों में बारिश ने दस्तक दी।

एनसीआर में मौसम सुहाना

इसके साथ ही, सुबह से ही एनसीआर के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए हुए थे और वातावरण में नमी बनी हुई थी। अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा, लेकिन शाम को हुई बारिश के बाद तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहाना हो गया।

आईएमडी की वेबसाइट पर दी गई 7 दिन की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार, आगामी दिनों में भी मौसम इसी प्रकार अस्थिर बना रह सकता है। 1 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, 2 से 4 जून के बीच गरज और बारिश की गतिविधियां बनी रह सकती हैं, जबकि 5 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

इस मौसम के बदलाव से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावनाओं को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है। खासकर खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे या कच्चे निर्माण स्थलों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन अचानक बदलते मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतना आवश्यक है।

 

IANS
IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा