Sunday, November 9, 2025
Homeभारतदिल्लीः जहरीली हवा के चलते इंडिया गेट पर हुआ प्रदर्शन, कार्रवाई की...

दिल्लीः जहरीली हवा के चलते इंडिया गेट पर हुआ प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग कर रहे कुछ प्रदर्शनकारी को हिरासत में लिया गया

दिल्ली-एनसीआर में लगातार हवा खराब बनी हुई है। इसको लेकर इंडिया गेट पर प्रदर्शन हुआ जिसमें कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हवा का स्तर लगातार खराब श्रेणी में बना हुआ है जिससे आम लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और अन्य समस्याएं हो रही हैं। इस बीच लगातार खराब हो रही वायु गुणवत्ता को लेकर रविवार, 9 नवंबर को लोग दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे। प्रदर्शन में पर्यावरण कार्यकर्ताओं के साथ माता-पिता भी शामिल हुए। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनों में माताएं अपने बच्चों के साथ शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर एकत्रित हुईं।

दिल्ली में एक्यूआई का स्तर बेहद खराब

पर्यावरणविद भावरीन खंडारी ने कहा कि “हम अपने निर्वाचित अधिकारियों से मिलना चाहते हैं। हमने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था लेकिन हमें मना कर दिया गया। इसलिए बहुत से माता पिता यहां पर हैं क्योंकि बच्चे परेशानी में हैं। हर तीसरे बच्चे के फेफड़े पहले से ही खराब हो चुके हैं, वे स्वच्छ हवा में पले-बढ़े बच्चों की तुलना में 10 साल कम जिएंगे। “

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया गेट पर इस दौरान एक अन्य प्रदर्शन हो रहा था जो हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ था। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आवारा कुत्तों को शैक्षणिक क्षेत्रों, स्कूलों, कार्यालयों से हटाकर दूसरे स्थानों पर ले जाने का निर्देश दिया था।

पुलिस के मुताबिक, कई प्रदर्शनकारियों को बिना अनुमति के जुटने के लिए हिरासत में लिया गया। हिंदुस्तान टाइम्स ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा “इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने की कोई अनुमति नहीं थी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए और सुरक्षा उपायों में कोई बाधा न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया।”

यह भी पढ़ें – पाकिस्तानः ऑपरेशन सिंदूर में मिली हार के बाद सरकार ने संविधान में संशोधन किया, असीम मुनीर को दी अहम भूमिका

नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) देवेश कुमार महला ने कहा कि ये हिरासतें निवारक प्रवृत्ति की थीं।

उन्होंने कहा कि केवल जंतर-मंतर ही धरना देने के लिए एक स्थल है जहां उचित प्रक्रिया का पालन करके अनुमति ली जा सकती है।

एक्यूआई बेहद खराब

गौरतलब है कि दिल्ली और आसपास के जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब या बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। इसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। दिल्ली एम्स के एक श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपी चंद खिलानी ने हाल ही में सक्षम लोगों को दिल्ली से बाहर रहने का सुझाव दिया था।

यह भी पढ़ें – दिल्ली-एनसीआर फिर ‘गैस चैंबर’, कई इलाकों का AQI 400 के पार, सरकार GRAP-3 लागू करने से अब भी बच रही

रविवार, 9 नवंबर को दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के दर्ज किया गया। दिल्ली में वायु का स्तर आने वाले दो-तीन दिनों में ऐसा ही बना रहेगा। इसमें राहत की उम्मीद नहीं है। आने वाले दिनों में तापमान सामान्य से नीचे रहेगा और हवा की रफ्तार भी कम रहेगी जिसके चलते वायु गुणवत्ता का स्तर अति खराब श्रेणी में रहेगा।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा